सासाराम. बिहार के रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पलिस ने एक होटल से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक ऐश की जिंदगी जीते थे, उनके बैंक एकाउंट में लाखों रुपए थे. जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. यह युवक कभी खुद को एसपी का करीबी, तो कभी पुलिसकर्मी, तो कभी मीडियाकर्मी बताकर लोगों से पैसा ऐंठने का काम करते थे. यह दोनों अब तक 72 लोगों से 55 लाख रुपए से अधिक की रंगदारी ले चुके हैं. दोनों की गिरफ्तारी डेहरी के एक होटल से की गई है. साथ ही एक मीडियाकर्मी की कार भी बरामद हुई है.
दरअसल, गिरफ्तार आरोपियों मे नलकूप विभाग का एक कर्मी भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पवन कुमार सासाराम का निवासी है, जो खुद को कभी रोहतास एसपी का करीबी, तो कभी अन्य जगह तैनात पुलिसकर्मी, तो कभी प्रेस लिखे कार से घुमते हुए खुद को मीडियाकर्मी भी बताता था.
पापा मुझे बचा लो…, ‘इंस्पेक्टर’ की कॉल आते ही इमोशनल हुए पिता, लड़की ने शेयर किया सबकुछ
पूरे मामले पर डेहरी थाना मे आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दलाल पवन कुमार सासाराम नगर थाना क्षेत्र के शेरगंज निवासी दिन दयाल कश्यप का पुत्र है, जो खुद को पुलिसकर्मी का करीबी बताकर रोहतास जिले के डेहरी, सासाराम, नौहट्टा, विक्रमगंज, बनारस, भभुआ, मोहनिया, औरंगाबाद समेत कई शहरों के करीब 72 लोगों से 55 लाख रुपए से अधिक कि ठगी कर चुका है.
आरोपी खुद को बड़े-बड़े अधिकारियों का बताता था करीबी
ठगी के दौरान वह डीआईजी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारीयों के कार्यालयों के पास खड़ा होकर फोटो खिंचवाकर लोगों को धौंस दिखाता था. उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े पवन कुमार पर पूर्व से रोहतास कैमूर के कई थानों मे केस दर्ज है और अन्य अपराधीक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. जबकि गिरफ्तार अजय पासवान कुछ महीने से पवन कुमार के सम्पर्क मे आया था.
वाहन में लिखा रहता था पुलिस और प्रेस
इन अपराधकर्मीयों के माध्यम से डेहरी के एक चर्चित पत्रकार के प्रेस लिखे कार का भी प्रयोग किया जाता था. एएसपी ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस और प्रेस लिखे वाहनों कि गहनता से जांच करने का आदेश दिया गया है. एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया पवन कुमार खुद को पुलिसकर्मी बता कर भी ठगी करता था.
Tags: Bihar News, Sasaram news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 20:15 IST