हजारीबाग: छात्र छात्राओं सांस्कृति और कला प्रदर्शन करने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में झूमर 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष झूमर का आयोजन की मेजबानी इस वर्ष चतरा कॉलेज चतरा को दिया गया है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 18 से 20 दिसंबर तक चलेगा.
इस संबंध में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने लोकल 18 झारखंड से कहा कि विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव का नामकरण विनोबा विश्वविद्यालय में झूमर के नाम से किया गया है. इसके माध्यम से छात्र विश्वविद्यालय के छात्र अपना सांस्कृतिक और कला का प्रदर्शन कर पाएंगे. इससे विद्यार्थियों को अपनी कला को प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलेगा. उनके अंदर की कला और भी निखर कर बाहर आयेगी.
1000 से अधिक छात्र छात्रा लें भाग
डॉ मिथिलेश कुमार सिंह आगे बताते है कि इस वर्ष के झूमर के लिए विश्वविद्यालय के अंगीभूत और समृद्ध महाविद्यालय को भाग लेने का न्योता दिया गया है. इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्र छात्रा इसमें भाग ले कर अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. झूमर 2024 में नाटक, स्किट, माइम, सिंगल सिंगिंग, क्लासिकल सिंगिंग, फोटोग्राफी, रंगोली, डिबेट, वेस्टर्न म्यूजिक, ग्रुप सिंगिंग, मिमिक्री यदि की प्रतियोगता होगी झूमर 2024 के लिए लगभग 36 लाख का बजट का प्रस्तावित की गई है. यहां जीते हुई प्रतिभागी आगे चल कर ईस्ट जोनल युवा महोत्सव में जाएंगे. और वहां जितने के बाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपने कला और संस्कृति का प्रदर्शन करने के लिए जायेंगे.
Tags: Hazaribagh news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:18 IST