गया. मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएट पास वैसे बेरोजगार युवा जो जाॅब की तलाश कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है. 19 नवंबर को गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा एक दिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इस जॉब कैंप में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के लिए भर्ती की जाएगी. भर्ती की पूरी प्रक्रिया मुफ्त है और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को गया, औरंगाबाद और अरवल जिले में काम करने का अवसर मिलेगा.
इस जॉब कैंप में 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 11080 रुपये से लेकर ₹15000 तक की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल, टीए और डीए की सुविधा दी जाएगी. इस जाॅब कैंप में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के पास बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस एवं मोबाइल फोन होना अनिवार्य है. इस नौकरी के लिए 18 साल से लेकर 28 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. 19 नवंबर को गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय (सरकारी आईटीआई के बगल में) गया में पूर्वाह्न 10:30 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने जरुरी डाक्यूमेंट के साथ समय पहुंचकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
NCS पोर्टल पर निबंध होना अनिवार्य
इस संबंध में गया जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि रोजगार शिविर में डेल्हीवेरी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके पश्चात आकर्षक वेतन 11,080-15,000 प्रति माह पीएफ, ईएसआईसी, मेडिकल, TA और DA प्रदान की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर निबंध होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का NCS पोर्टल पर निबंध नहीं है, वह नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं. इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्ण और मुफ्त है.
Tags: Bihar News, Gaya news, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:50 IST