गोंडा (उप्र):
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाने मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर अनुचित दबाव बनाने के उद्देश्य से एक लड़की छत से नीचे कूद गई. हालांकि, उसे मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने बचा लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि बीते 13 नवंबर को जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलहा राजा (चौहान पुरवा) में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाने मौके पर पहुंची थी.
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस तो युवती ने छत से लगा दी छलांग..
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाने मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर अनुचित दबाव बनाने के उद्देश्य से एक लड़की छत से नीचे कूद गई. हालांकि, उसे मौके पर मौजूद महिला… pic.twitter.com/3c8tLoPpIJ
— NDTV India (@ndtvindia) November 18, 2024पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान अतिक्रमण करने वाले परिवार ने इसका विरोध शुरू कर दिया. परिवार की दो युवतियां इसका विरोध करते हुए छत पर चढ़ गईं और उनमें से एक युवती ने टीम पर दबाव बनाने के उद्देश्य से छत से छलांग लगा दिया.
एएसपी ने कहा कि मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. युवती को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मामूली घायल युवती को मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
एएसपी ने कहा कि प्रकरण में लेखपाल अवधेश चौबे की तहरीर पर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों युवतियों एकता सिंह और साधना सिंह पुत्री गण रघुराज सिंह को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मौके से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया है. शांति व्यवस्था कायम है.
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में दिखाया गया है कि दोनों युवतियों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. महिला कांस्टेबल द्वारा इसका विरोध करने पर उसने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया और छत पर चढ़ गई.
जब उसे पकड़ने के उद्देश्य से महिला पुलिसकर्मी भी छत पर चढ़ीं, तो उसने चेतावनी देते हुए छत से छलांग लगा दी.
इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ‘एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार को घेरा है.
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. सपा मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के चुनावी-प्रचार से फ़ुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें. जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं."