मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरोली गांव में होने वाली चुनावी रैली शनिवार को रद्द कर दी गई। इसकी जानकारी सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण रैली रद्द की गई। इस वजह से पूर्व मुख्यमंत्री उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
18 नवंबर को करेंगे रोड शो
सपा नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव का संबोधन सुनने के लिए एकत्र हुए सैकड़ों समर्थक निराश हो गए। रैली रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि अखिलेश यादव मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 18 नवंबर को होने वाले रोड शो में भाग लेंगे।
सपा सांसद ने रैली को किया संबोधित
मंच से बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए जनता से वोट मांगते हुए भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि 20 तारीख का चुनाव अस्मत का चुनाव है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल आपके बीच में आई हैं। इस बेटी को शगुन दे देना। तहे दिल से आशीर्वाद दे देना और इसको चुनाव में जीताने का काम करना। इतनी साइकिल चलाओ की साइकिल लखनऊ से पहले ना रुके।