लखनऊः यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। सपा की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सीसामऊ में दो दारोगा अरुण सिंह व राकेश नादर और कानपुर में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन पर कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। हमें सूचना मिली थी कि बाहर से लोग निर्वाचन क्षेत्र में घुस आए हैं। इसे देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।