नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). 23-31 अगस्त 2024 के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड इसी हफ्ते यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 में सफल अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा के अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा (UP Police Sarkari Result). यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का सेकंड राउंड अभ्यर्थियों की फिजिकल दक्षता मापने के लिए आयोजित किया जाता है. इसे यूपी पुलिस पीईटी कहा जाता है. इसका फुल फॉर्म फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट है लेकिन कई लोग इसे फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट भी कहते हैं. यूपी पुलिस पीईटी में क्या-क्या होगा, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल.
UP Police PET 2025: यूपी पुलिस पीईटी क्या है?
उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए पीईटी पास करना जरूरी है. यूपी पुलिस फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) एक शारीरिक दक्षता परीक्षण है, जो विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित किया जाता है. इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता और फिटनेस का मूल्यांकन किया जाता है. फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट के मानक विभिन्न संगठनों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर इसका उद्देश्य उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और दक्षता का मूल्यांकन करना होता है.
यह भी पढ़ें- लिखित परीक्षा में लग जाते हैं कई महीने, कैसे तैयार होता है यूपी पुलिस रिजल्ट?
Physical Endurance Test: फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट में क्या होता है?
फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट में आमतौर पर निम्नलिखित एक्टिविटीज शामिल होती हैं-
1. दौड़ (रनिंग)
2. लंबी कूद (लॉन्ग जंप)
3. ऊंची कूद (हाई जंप)
4. शॉट पुट
5. 100 मीटर दौड़
6. 1.6 किमी दौड़
7. 800 मीटर दौड़
इन फिजिकल एक्टिविटीज के अलावा कुछ संगठन अतिरिक्त टेस्ट भी आयोजित कर सकते हैं, जैसे कि-
1. स्विमिंग टेस्ट
2. रोप क्लाइम्बिंग
3. बार बेंडिंग
4. पुश-अप्स
5. सिट-अप्स
यह भी पढ़ें- इस राज्य ने जारी कर दिया कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट, सिर्फ यहां करें चेक
UP Police Physical Test: यूपी पुलिस पीईटी में क्या करवाया जाएगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट में कई तरह की एक्टिविटीज करवाई जाती हैं. इनमें परफॉर्मेंस के आधार पर ही उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए बुलाया जाता है. यूपी पुलिस फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट के बाद यूपी पुलिस मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
1. 4.8 किमी दौड़ (पुरुषों के लिए 28 मिनट और महिलाओं के लिए 35 मिनट में)
2. लंबी कूद (3.65 मीटर)
3. ऊंची कूद (1.2 मीटर)
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:40 IST