नई दिल्ली: यूपी-बिहार हो या दिल्ली-एनसीआर… देशभर का मौसम अब बदलने लगा है. त्योहारों का मौसम खत्म होते ही उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. अब स्वेटर-कंबल के बगैर दिन-रात काटना मुश्किल है. हर जगह सुबह और शाम में कोहरा छाया रहता है. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तो मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है. एक ओर ठंड बढ़ रही है, दूसरी ओर प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. खराब मौसम का असर अब ट्रेनों और विमानों पर पड़ रहा है. विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे ट्रेनें देर से चल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरा का अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, आईएमडी यानी मौसम विभाग ने आज यानी 19 नंबर को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट दिया है. बिहार में भी ठंड बढ़ती जा रही है और आज धूप भी आंख-मिचोली खेलेगी. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार पड़ती रहेगी. मौसम पिछले दिनों की तरह ही बना रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी. इसका मतलब है कि ठंड और बढ़ेगी.
देश के मौसम का हाल
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में आज और कल घना कोहरा छा सकता है. इन राज्यों में दिन के तापमान में और गिरावट की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
दिल्ली-एनसीआर में डबल मार
वहीं, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बना रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इससे पहले दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
Tags: Delhi AQI, Delhi weather, Delhi Weather Update, Delhi winter, IMD alert, Weather Alert, Weather updates
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 07:06 IST