गाजीपुर: यूपी में गाजीपुर के इतिहास में पहली बार जिला जज धर्मेंद्र पांडे द्वारा जिला न्यायालय विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया. यहां गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित इस टूर्नामेंट में नए और पुराने कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. खास बात यह रही कि जज साहब ने खुद बैटिंग और बॉलिंग करते हुए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की.
जज दे रहे हैं फिटनेस का बढ़ावा
टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना और काम के तनाव को कम करना था. लोकल 18 टीम से बातचीत में कर्मचारियों ने बताया कि इस आयोजन ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा कर दिया. उन्होंने महसूस किया कि यह खेल उनकी दिनचर्या को नई ऊर्जा देने का काम करेगा.
हर विभाग में हो ऐसा आयोजन
15 ओवर के इस खेल में सभी कर्मचारियों ने टीम भावना का परिचय दिया. कर्मचारियों ने सुझाव दिया कि हर विभाग में इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित होना चाहिए. अगले साल से इस आयोजन को और बड़े स्तर पर करने की योजना बनाई जा रही है. जज साहब की यह पहल न केवल फिटनेस बल्कि ऑफिस के माहौल को भी सुधारने का बेहतरीन प्रयास है.
Tags: Fitness, Ghazipur news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 06:58 IST