नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और पार्टी चीफ अखिलेश यादव को निराशा हाथ लगी, मगर महाराष्ट्र में पार्टी की जीत ने नई उम्मीदों को जिंदा कर दिया. 2024 के विधानसभा चुनावों में सपा ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल 2 पर बढ़त बनाई. इसके विपरीत, महाराष्ट्र में सपा ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और दोनों पर जीत हासिल कर ली. सपा की तरफ से अबू आजमी ने मानखुर्द शिवाजीनगर सीट पर शानदार जीत दर्ज की. अबू आजमी ने एनसीपी लीडर नवाब मलिक को हराया.
आजमी ने नवाब मलिक को बड़े भारी अंतर से हराया है. यहां तक कि नवाब मलिक को कुल 7,583 वोट मिले, जबकि अबू आजमी के खाते में 83,588 वोट आए. अबू आजमी के सामने दूसरे नंबर पर रहे अतीक अहमद खान, जो AIMIM के प्रत्याशी थे. उन्हें 46652 वोट मिले.
अबू आजमी का राजनीतिक सफर कम दिलचस्प नहीं है. फिलहाल वे सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष है. आजमी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे. 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और एक साल जेल में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. उसी समय के दौरान उन्होंने राजनीति में कदम रखा और अपने दम पर एक मजबूत पहचान बनाई.
महाराष्ट्र में सपा का बढ़ता प्रभाव मुलायम सिंह की रणनीति का नतीजा है, जिन्होंने राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी आजमी को सौंपी थी. आजमी की पकड़ विशेष रूप से मुस्लिम और पिछड़े समुदायों में मजबूत है, जिससे पार्टी को स्थायित्व मिला है.
क्यों हार गए एनवाब मलिक
नवाव मलिक भी कभी सपा के सदस्य थे, मगर अब नवाब मलिक एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुंबई के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1984 में की थी. वह 1996, 1999 और 2004 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए थे और 2019 में अनुशक्ति नगर सीट से जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार उन्होंने मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनाव लड़ा, लेकिन अबू आजमी से मात खानी पड़ी.
मलिक की हार के पीछे एनसीपी के भीतर खींचतान और सपा के मजबूत स्थानीय नेटवर्क को वजह माना जा रहा है. साथ ही, सपा को इस बार शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से भी समर्थन मिला, जिसने आजमी की जीत को और पक्का कर दिया.
Tags: Abu Azmi, Akhilesh yadav, Maharashtra Elections, Nawab Malik, Samajwadi party, UP Election
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:37 IST