बरेली. यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई थी; हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया है. इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली पीलीभीत ट्रैक के दिबनापुर स्टेशन के पास खुराफातियों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट बेंच और रेल पटरी का कटा हुआ टुकड़ा रख दिया था. मालगाड़ी के लोको पायलट को कुछ टकराने का एहसास हुआ तो उसने ट्रेन को रोका. तो देखा कि ट्रैक पर रेलवे की ही टूटी हुई सीमेंटेड बेंच और रेल पटरी का एक टुकड़ा पड़ा था. रेल कंट्रोल को सूचना दी गई. आरपीएफ, इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल के बाद दोनों वस्तुओं को हटाकर मालगाड़ी को रवाना कराया गया. हाफिजगंज थाने में अज्ञात मुकदमा दर्ज कराया गया.
रेलवे के कर्मचारी ने हाफिजगंज थाना में FIR दर्ज कराई है. आपको बता दें कि बरेली से पीलीभीत लाइन पर सेंथल-भोजीपुरा स्टेशन के बीच दिबनापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर किसी ने मालगाड़ी पलटने की साजिश की थी. शुक्रवार की रात करीब 12 बजे मालगाड़ी दिबनापुर से बरेली की ओर आ रही थी. ट्रेन गुजर रही थी, तभी लोको पायलट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी. लोको ने ट्रेन को रोका जिस जगह पर कुछ टकराया था, वहां जाकर देखा. ट्रैक के किनारे सीमेंटेड बेंच टूटी हुई पड़ी थी. इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया था. कुछ दूरी पर रेल पटरी का टुकड़ा (1.25 मीटर लंबा) पड़ा था. लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ, सिविल पुलिस, रेलवे खुफिया टीम, इंजीनियर टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
थाने में मुकदमा दर्ज, मामले की जांच पड़ताल शुरू
जांच पड़ताल के बाद सीमेंटेड बेंच और रेल पटरी का टुकड़ा हटाया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई. शनिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग पीलीभीत की ओर से हाफिजगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है, दिबनापुर हाल्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंटेड बेंच टूटी हुई और रेल पटरी का टुकड़ा ट्रैक पर रखा था, जो इंजन से टकराया. इस मामले में हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महिला से गंदी बात करते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, ऐसी कर रहे थे डिमांड, शर्म से सिर झुक जाएगा
रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे का सामान, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
वहीं, इस मामले पर एसपी देहात मुकेश मिश्रा का कहना है कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक FIR रेलवे की तरफ से दर्ज कराई गई है. रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे का सामान रखकर हादसा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि यह किसने घटना करने की कोशिश की है. पुलिस जल्दी जांच पड़ताल के बाद इस पूरी घटना का खुलासा करेगी.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly metropolis news, Bareilly transgression news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Bareilly police, Indian Railway news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 01:05 IST