Bangle Market Firozabad: शादी पार्टी में ड्रेस के साथ मैचिंग चूड़ियां और कंगन हों तो सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं. देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट कही जाने वाली फिरोजाबाद की इमामबाड़ा मार्केट में सबसे अलग और खूबसूरत चूड़ियां मिल रही हैं. अगर आप भी शादियों की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो फिरोजाबाद की इस मार्केट में नए-नए डिजाइन की चूड़ियां खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें तो वो भी कम होती है. इस मार्केट में खरीदारी के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. 10 रुपए दर्जन से लेकर 100 रुपये दर्जन की चूड़ियां इस मार्केट में मिल जाती हैं.
चूड़ियों के लिए फेमस फिरोजाबाद की मार्केट
फिरोजाबाद के घंटाघर के पास स्थित गली बोहरान में स्टाइलिश फैंसी चूड़ियों की दुकान करने वाले दुकानदार नीलेश कुमार जैन ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है. महिलाएं शादियों में नए-नए डिजाइन और कलर के साथ फैंसी चूड़ियों को पहनना पसंद करती हैं. शादियों के सीजन में सस्ती और अच्छी चूड़ियों की खरीदारी के लिए फिरोजाबाद की इस मार्केट में आकर नई-नई तरह की चूड़ियों की खरीदारी आप कर सकते हैं.
इस मार्केट में सैकड़ों दुकानें हैं, जहां कांच के नग की चूड़ियां, जरकन, शादियों में पहने जाने वाले चूड़ा सेट और ड्रेस के साथ मैचिंग की चूड़ियां मिलती हैं. यहां काफी दूर-दूर से महिलाएं चूड़ियों की शॉपिंग के लिए आती हैं.देश में सबसे सस्ती चूड़ी इसी मार्केट में मिलती है.
10 रुपए दर्जन में मिलती हैं कांच की चूड़ियां
फिरोजाबाद की इमामबाड़ा मार्केट में सबसे सस्ती चूड़ियां मिलती हैं.यहां चूड़ियों की कीमत की शुरुआत 10 रुपए दर्जन से होती है और 100 रुपए दर्जन में काफी सुंदर और आकर्षक चूड़ियां मिलती हैं. यहां जरकन की चूड़ियों के सेट बीस रुपए से लेकर तीस रुपए में मिलते हैं, जिसमें दो दर्जन चूड़ियां आती हैं. इसके अलावा शादी में पहने जाने वाले चूड़ा सेट की कीमत 100 रुपए है. शादी के लिए मैचिंग कंगन और चूड़ियों के सेट महिलाएं यहां बार-बार खरीदने के लिए आती हैं.
Tags: Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 13:01 IST