जिले बहराइच में लेडिज चप्पलों की सेल!
बहराइच: वैसे तो बहराइच में जूते चप्पलों की दुकानों की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात आती है किफायती दाम की, तो ऐसी दुकाने ढूंढने से भी नहीं मिलती है. आज हम आपको बहराइच जिले में ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप ₹50 से लगाकर 100, 200, 300, रुपये तक सेल में मनचाही चप्पलें बड़े आराम से ले सकते हैं.
एक, दो वैरायटी की नहीं बल्कि इतनी वैरायटी
बहराइच की इस दुकान की सेल में आपको चप्पलों की अनेकों वैरायटी दिख जाएंगी. जिसमें हील चप्पल , बिना हील, जूती स्लीपर, समेत अनेकों वैरायटी शामिल हैं और बात वहीं अगर कलर की जाय, तो लड़कियों की पहली पसंद कलर होता है. जहां आपको एक दो, कलर नहीं बल्कि बहुत सारे कलर में चप्पल दिख जाएगी. जिसमें से कोई न कोई आपको पसंद आ ही जाएगा. जिसको पहनकर आप पार्टी फंक्शन में भी बड़े आराम से जा सकते हैं. ये चप्पलें बहुत टिकाऊ तो नहीं होती हैं, लेकिन अगर आप इनको संभाल कर इस्तेमाल करें तो सालों तक चलेंगे.
क्या-क्या होता है साइज
अगर साइज की बात करें तो बच्चियों से लगाकर महिलाओं तक यहां हर नंबर की चप्पलें उपलब्ध रहती है. खास बात यह है इन चप्पलों को दुकानदार दिल्ली, मुंबई वाली सेल के नाम से आवाज लगाकर सेल करते हैं. जिसको सुनकर महिलाएं आकर्षित होती हैं.
इस स्थान पर लगी रहती है महा सेल
हम जिस सेल के बारे में बात कर रहे हैं, यह सेल पिछले कई सालों से लगती आ रही है. सेल वाला स्थान भी बहुत ही प्रसिद्ध है. इस स्थान को सैयद सलार मकसूद गाजी रहमतुल्लाहै की दरगाह कहा जाता है. यहां हर वर्ष जेठ माह में बड़ा मेला लगता है. जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंच कर दरगाह पर माथा टेक अपनी मुरादे मांगते हैं और फिर खरीदारी भी करते हैं. वहीं अगर बात की जाए मेले के दौरान चप्पलों की सेल की, तो आपको भीड़ के आगे कुछ दिखाई नहीं देगा. क्योंकि उस वक्त इस दुकान पर एक दो लोग नहीं बल्कि सैकड़ों की भीड़ मौजूद रहती है. जो चप्पलों की खरीदारी करते हैं. तो अगर आप चाहे तो साल में लगने वाले मेले के समय में भी आकर यहां की सेल वाली चप्पल ले सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:16 IST