भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 नवंबर को शाम 4 बजे एमपी पुलिस के वर्तमान मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना के विदाई परेड का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी. इस दिन एमपी के पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. जब DGP की IPS बेटी सोनाक्षी सक्सेना बतौर कमांडर विदाई परेड में सलामी देंगी.
सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल पुलिस में DCP इंटेलिजेंस के रूप में कार्यरत हैं. Local 18 पर IPS सोनाक्षी सक्सेना ने इस ऐतिहासिक दिन और उनकी IPS बनने तक की जॉर्नी के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने UPSC में अपना लक आजमाने वाले स्टूडेंट्स को भी खास मंत्र दिया है, जिससे उन्हें भी सफलता हासिल करने में आसानी हो.
डीजीपी पिता को देख आया इंटरेस्ट
सोनाक्षी साल 2020 बैच की IPS अधिकारी हैं. Local 18 से अपने इंटरेस्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, उनका पुलिस में इंटरेस्ट उनके DGP पिता सुधीर सक्सेना के काम को देखकर आया था. उन्होंने कॉलेज के शुरुआती समय में आईपीएस बनने का सोच लिया था. फैसला कर लिया था कि आईपीएस ही बनना है.
189वीं रैंक हासिल कर बनीं IPS
भोपाल में DCP इंटेलिजेंस सोनाक्षी सक्सेना ने UPSC की जॉर्नी के बारे में बताया कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके बाद उनको कई प्रयास में निराशा हाथ लगी. फिर साल 2019 में 189रैंक हासिल कर IPS बनी. सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप डेडिकेटेड और फोकस होकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी.
भगवान की कृपा… पिता को सलामी दूंगी
एमपी पुलिस के इतिहास में पहली बार DGP सुधीर सक्सेना की विदाई परेड में बेटी IPS सोनाक्षी सक्सेना परेड कमांडर होंगी. Local 18 से इस बड़े पल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा “मैं अपने आप को बड़ी ही भाग्यशाली मानती हूं और ये भगवान की विशेष कृपा ही है कि मैं अपने पिता को उनकी विदाई परेड में सलामी दूंगी.”
DGP पिता से बहुत कुछ सीख रही हूं
IPS सोनाक्षी ने बताया, “मैं अपने पिताजी के काफी करीब हूं. उनके पुलिस में काम करने, रहन-सहन के तरीके अपने लाइफ में भी अपनाने की कोशिश करती हूं.”
जनता की सुरक्षा प्राथमिकता
पुलिस की नौकरी में आने वाली कठिनाइयों और इस बीच अपने लिए टाइम निकालने को लेकर IPS सोनाक्षी ने कहा, देखिए बिल्कुल ही पुलिस की नौकरी में कोई फिक्स ड्यूटी टाइम नहीं होता है, पर हमारा हमेशा यही प्रयास होता है कि हम लोगों को सेफ महसूस करा सकें. धीरे-धीरे पुलिस की नौकरी में एडजस्ट होने के बाद सब नॉर्मल लगने लगता है.
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:15 IST