Jashpur News: ये लोग वर्दी भी पहनते हैं, हथियार भी रखते हैं, रौब भी जमाते हैं.., आखिर क्या है मामला, असली पुलिस भी सकते में
/
/
/
Jashpur News: ये लोग वर्दी भी पहनते हैं, हथियार भी रखते हैं, रौब भी जमाते हैं.., आखिर क्या है मामला, असली पुलिस भी सकते में
दीपक सिंह, जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस के सामने अजीबो-गरीब समस्या खड़ी हो गई है. जिले में इन दिनों कुछ लोग पुलिस की तरह खाकी वर्दी पहनकर गांव-गांव घूम रहे हैं. वे खुद को समाज का रक्षक भी बता रहे हैं. उनकी वजह से अब यहां नया विवाद खड़ा हो गया है. इन लोगों का पता उस वक्त चला जब वे पुलिस की वर्दी में स्टार,अशोक स्तंभ समेत तमाम संकेत वर्दी में लगाकर बगीचा पुलिस के पास पहुंचे. इन लोगों ने डंडों से लैस एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय से बहस भी की. इन लोगों ने दावा किया कि उनके संगठने के लोग प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पुलिस की वर्दी पहनकर काम कर रहे हैं.
इस संगठन के लोगों को देखकर पुलिस सकते में पड़ गई. दरअसल, पुलिस ने वर्दीधारी संगठन के एक सदस्य किशन दास महंत को नकली पुलिस बनकर धमकी और पैसा उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उसे जमानत भी दे दी थी. जमानत मिलने के बाद किशन ने अपने संगठन को इसकी जानकारी दी. उसके बाद संगठन के आला पदाधिकारी बाकायदा वर्दी में डडों से लैस होकर बगीचा थाने पहुंचे. वे यहां खुद को सही बताने लगे. बगीचा थाना पुलिस ने उनकी बात सुनने के बाद जांच शुरू कर दी है. संगठन के सदस्यों ने एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय को बताया कि उनके संगठन का नाम समाजवाद अंतरराष्ट्रीय किसान मजदूर सैनिक संस्था है. उसके सदस्यों ने समतामूलक कानून चलाने के लिए इस वर्दी को पहना है. इस संगठन का उद्देश्य पूरे विश्व की रक्षा करना है.
संस्था के सदस्यों ने कही ये बात
संस्था के सदस्यों ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार से वर्दी पहनने की स्वीकृति मिली हुई है. बगीचा पुलिस ने जब संस्था के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने सारे कागजात देने के लिए समय मांगा. दूसरी ओर, बगीचा पुलिस ने संगठन के सदस्यों को साफ हिदायत दी है कि धारदार हथियार लेकर घूमना कानून का उल्लंघन है. इस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पुलिस उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस संगठन का सच सामने आएगा.
Tags: Chhattisgarh news, Jashpur news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:30 IST