वैशाली:- विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला जो एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है. इस बार सोनपुर मेला में एक से बढ़कर एक घोड़ा देखने के लिए और लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सोनपुर मेला में कई मंत्री, तो कई विधायक के भी घोड़े शोभा बढ़ा रहे हैं. इस दौरान सोनपुर मेले में राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़ा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़ा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
लुधियाना से इतने लाख में खरीदा
पटना के रहने वाले अनिल यादव ने राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़ा लुधियाना से 2 साल पहले 5 लाख में मंगाया था. इस घोड़े की खासियत है कि यह राजधानी एक्सप्रेस की तरह तेज दौड़ता है. बिहार ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी जाकर इस घोड़ा ने अपने मालिक को रेस में विजय मेडल दिलाया है. अब तक इस घोड़े ने 32 मेडल अपने मालिक को जीत कर दिया है. राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़े के पीछे 10 लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. घोड़ा काजू, किशमिश, बादाम और दूध का सेवन करता है. प्रतिदिन 3000 रुपए घोड़े के खाने पर खर्च होता है. अभी इस घोड़े की कीमत उसके मालिक द्वारा 20 लाख रुपए रखी गई है.
ये भी पढ़ें:- आंखों देखी: पटना में पुष्पा भी झुका, श्रीवल्ली बोलने लगीं भोजपुरी, प्रोड्यूसर बोले-बिहार की जनता गजब है
नाम भी है काफी अनोखा
अनिल यादव बताते हैं कि हम अपने एक दोस्त के पास लुधियाना गए थे, तब इस घोड़े के बारे में हमें जानकारी मिली, तो दोस्त ने इसका नाम सुल्तान रखा था. लेकिन हमने इसका दौड़ देखा, तो हमने सुल्तान के नाम में राजधानी एक्सप्रेस जोड़ दिया. अब इस घोड़े का पूरा नाम राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान है. राजधानी ट्रेन की तरह ये घोड़ा तेज गति से मैदान में दौड़ता है और अभी तक बिहार के कई जिला और बिहार के दूसरे राज्य में भी इस घोड़ा ने अब तक 32 मेडल जीतकर हमें दिया है. हम इस घोड़े को प्रदर्शनी के लिए सोनपुर मेला लेकर आए हैं, लेकिन अभी इसकी कीमत 20 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 08:09 IST