जयपुरः राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक सीटों पर जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी. प्रदेश की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. ऐसे में आपको हर सीट के रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी. इसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर ताजा अपडेट देख सकते हैं.
लाइव के लिए क्लिक करें -https://images.news18.com/dlxczavtqcctuei/news18/static/html/livetv.html?video_id=news18rajasthan_home
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सात जिला मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. इसके तहत सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना होगी. सेवा नियोजित मतदाताओं और होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती के लिए क्रमश: 39 और 28 टेबल स्थापित की गई हैं. ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी. इसके लिए 98 टेबल लगाई गई हैं. बताया जा रहा है कि सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में मतगणना होगी.
गौरतलब है कि, राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे से लेकर चुनावी प्रचार तक सब बढ़िया हुआ है. यहां कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. जबकि बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है. आज यह तय हो जाएगा कि इन सीटों पर कौन अपनी विजय पताका फहराता है.
Tags: By election, News rajasthan live, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 09:28 IST