Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 11:25 IST
Budget 2025 : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट 2025 पेश कर रही हैं. इस बजट से राजस्थान की उम्मीदों को पंख लगे हुए हैं. इसका बड़ा कारण है राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ...और पढ़ें
जयपुर. नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट 2025 पेश हो रहा है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. जाहिर है सभी को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री के पिटारे से किसको क्या मिलेगा यह कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. इस बजट से राजस्थान को इस बार काफी उम्मीदें हैं. इन उम्मीदों के परवान चढ़ने का कारण प्रदेश में बीजेपी की सरकार होना है. डबल इंजन की सरकार की दुहाई देकर सत्ता में आई बीजेपी को भी उम्मीद है इस बार प्रदेश को बीते पांच साल के मुकाबले कुछ ज्यादा मिलेगा.
राजस्थान की जनता को भी देश के अन्य लोगों की तरह इनकम टैक्स में राहत की मिलने उम्मीद है. सभी की नजरें उसी पर टिकी है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी अपेक्षाएं रोजगार की है. देश के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान में लाखों युवा नौकरियों की तलाश में धक्के खा रहे हैं. कुछ प्रयास करके सरकारी नौकरी पाने में सफल भी रहे लेकिन पेपर लीक ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. पेपर लीक की जांच के दायरे में आई कई सरकारी भर्तियों पर तलवार लटकी हुई है. कुछ कोर्ट में अटकी हुई है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
राजस्थान की जनता को यह है केन्द्रीय बजट से उम्मीदें
– राजस्थान में रेलवे का इन्फ्रास्ट्रक्चर और मजबूत किया जाए.
– राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं.
– सूबे में केन्द्रीय योजनाओं का दायरा और बढ़ाया जाए.
– पहले से चल रही केन्द्रीय योजनाओं को और अधिक सहज बनाया जाए.
– प्रदेश के मौसम को देखते हुए यहां के किसानों को और राहत दी जाए.
– देशभर में सोलर के हब बने राजस्थान में इसकी और संभावनाओं को तलाशने की योजना बनाई जाए.
– राजस्थान की धरा में दबे पड़े खनिजों के खजाने को एक्सप्लोर करने के लिए योजनाएं लाए जाएं ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें.
राजस्थान में अब है डबल इंजन की सरकार
राजस्थान ने एक साल पहले सत्ता परिवर्तन हुआ है. उससे पहले पांच साल तक यहां कांग्रेस की सरकार थी. उस समय केन्द्र सरकार पर यह आरोप लगते रहे कि वह कांग्रेस राज वाले प्रदेशों के साथ भेदभाव करती है. लेकिन केन्द्र सरकार ने कभी भी कांग्रेस के इस आरोप को भाव नहीं दिए. लेकिन साथ में यह भी कहती रही कि प्रदेश के सर्वागिंण विकास के लिए डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है. इसके लिए लगातार उत्तर प्रदेश और बीजेपी राज वाले अन्य राज्यों के उदाहरण दिए जाते रहे. इस बार राजस्थान में फिर से डबल इंजन वाली सरकार है. लोगों को उम्मीद है कि बीते पांच बरसों में रही कमी की इस बार भरपाई होगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 11:25 IST