दिल्ली समेत पूरे NCR में एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर है। इस बीच राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में क्लास 5 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने जिले में पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि खैरथल-तिजारा जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित है।
अवकाश का आदेश केवल विद्यार्थियों पर लागू
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को जनपद के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवी तक की क्लासेस 20 से 23 नवंबर तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नहीं लगाने का आदेश जारी किया। आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षक इस अवधि के दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे। यह आदेश केवल छात्रों के लिए लागू है, शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए स्कूल आना आवश्यक है। अवकाश का आदेश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा।
हरियाणा और यूपी में भी फिजिकल क्लास बंद
खैरथल-तिजारा से पहले यूपी, हरियाणा में भी स्कूलों की फिजिकल क्लासेज को बंद किया जा चुका है। यूपी के गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में भी स्कूलों की फिजिकल क्लासेज को बंद कर दिया गया है। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 12वीं तक की सभी फिजिकल क्लास को बंद कर दिया गया है। बता दें कि हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, कि दिल्ली- एनसीआर में 12वीं तक की सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी। जिसके बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच 10वीं और 12वीं की क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। बता दें कि पहले दिल्ली सरकार ने क्लास 10 और 12 को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं को बंद कर ऑनलाइन मोड में करने का आदेश दिया था। समूचे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अपने चरम पर है, जिसके कारण एयर क्वालिटी बेहद गंभीर स्तर पर बनी हुई है।(Input With PTI)
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में एक सहायक शिक्षक को कितनी सैलरी मिलती है?