जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली और फोन करने वाले ने कथित तौर पर उन्हें गालियां भी दीं। पुलिस ने कहा कि आरोपी को बाद में राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। राज्यसभा सांसद राठौड़ को जब फोन आया तो वह दिल्ली में थे।
राठौड़ ने दिल्ली से बताया कि आरोपी ने मुझे फोन किया और गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, फोन करने वाले ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और कहा कि वह उन्हें गोली मार देंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य भाजपा नेता घटना की जानकारी लेने के लिए मदन राठौड़ के पास पहुंचे।
अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक रमेश मोर्या ने बताया कि आरोपी हेतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेतराम अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत सिम कार्ड से कॉल किया था।
एसपी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राठौड़ को धमकी देने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने कहा कि धमकी के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।