/
/
/
Haryana Rajya Sabha Chunav 2024: हरियाणा राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस का 'सरेंडर', भूपेंद्र हुडा ने मानी हार!
चंडीगढ़. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने सरेंडर कर दिया है. कांग्रेस एक सीट पर होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह जानकारी दी कि है कि उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ऐसे में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी ना उतारने का फैसला किया है. ऐसे में हुड्डा ने कहीं ना कहीं हार मान ली है कि उनकी पार्टी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएगी.
दरअसल, भाजपा सांसद ने पानीपत से इसराना से विधायक का चुनाव जीता था और फिर राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और राज्यसभा सीट खाली हो गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत में एक निजी कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद के लिए हमारे पास नंबर पूरे नहीं हैं और पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
विधानसभा चुनाव हार गई थी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में एक सीट पर चुनाव हुआ था और भाजपा की किरण चौधरी निर्विरोध चुनी गई थी. उस दौरान भी कांग्रेस ने नंबर ना होने का हवाला देते हुए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था, जबकि उस वक्त कांग्रेस सहित विपक्ष के पास भाजपा से अधिक विधायक थे. अब भाजपा के पास 48 और कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं. लेकिन कांग्रेस दोबारा प्रत्याशी नहीं उतार रही है. गौरतलब है कि 20 दिसंबर को राज्यसभा के लिए चुनाव होगा.
Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana BJP, Haryana Congress, Rajya Sabha Elections
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:41 IST