रामगढ़. बिहार उपचुनाव विधानसभा चुनाव 2025 की अग्रिपरीक्षा कहें तो गलत नहीं होगा. इस बार दांव पर सरकार नहीं, बल्कि सरकार और विपक्ष के दिग्गजों की साख है. वहीं, रामगढ़ में भी उम्मीदवारों की नहीं, बल्कि उनके सरपरस्तों का इम्तिहान जारी है. वोट की गिनती के बीच उम्मीदवार से ज्यादा उनके अपने बेचैन हैं. वजह भी है, बात अगर रामगढ़ की करें, तो यहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह मैदान में हैं.
रामगढ़ उपचुनाव में इस दफे उम्मीदवार से ज्यादा उनके अपनों की परीक्षा है. यहां राजद ने अपने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह को टिकट दिया है. इससे पहले इस सीट से अजीत के भाई सुधाकर सिंह विधायक थे, लेकिन उनके सांसद बन जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी. मुकाबला आसान नहीं है, बीजेपी ने इलाके के कद्दावर नेता अशोक सिंह को टिकट दिया, लेकिन इसी बीच प्रशांत किशोर ने अपने उम्मीदवार सुशील कुशवाहा को उतार मुकाबला दिलचस्प बना दिया. मगर खेल में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने उम्मीदवार सतीश यादव को उतार मुकाबले को गजब का बना दिया.
दरअसल, रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर बसपा के सिंबल पर सतीश सिंह यादव उर्फ पिंटू यादव चुनाव लड़ रहे है. पिंटू सिंह यादव उर्फ सतीश यादव रामगढ़ के पूर्व विधायक अंबिका यादव के भतीजा हैं. अंबिका यादव के चुनावी मैदान में भरपूर साथ देते रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत के करीब पहुंच गई थी बसपा, लेकिन राजद ने जीत हासिल किया था. रामगढ़ में अब राजद, बसपा और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है.
रामगढ़ में कौन जीता, कौन हारा
इस चुनाव में बीजेपी चाह रही थी कि एक बार फिर से वो सीट उसके खाते में आ जाए. वहीं, अजीत सिंह ने इसके लिए पूरा दम झोंक दिया था कि सीट उनके परिवार में ही रह जाए. वोटों की गिनती के साथ ही उम्मीदवारों की धड़कनें तेज होती जा रही थीं.
बता दें कि रामगढ़ में 11 में से 8 राउंड की गिनती हो चुकी है. यहां से बसपा प्रत्याशी आगे हैं. आठ राउंड की गिनती के बाद बसपा के सतीश कुमार यादव 170 वोटों से आगे हैं. सतीश कुमार यादव (बसपा) को 47005 वोट, अशोक कुमार सिंह (बीजेपी) को 46835 वोट, अजीत कुमार सिंह (राजद) को 27324 वोट, सुशील कुमार कुशवाहा (जनसुराज) को 5010 वोट मिले हैं.
Tags: Bihar predetermination 2024, Bihar Elections, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:17 IST