अलवर: अलवर-मथुरा रेलवे लाइन के रामगढ़ यार्ड फाटक-95 पर मरम्मत कार्य के चलते फाटक को शनिवार सुबह 7 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक बंद रखा गया है. रेलवे ट्रैक पर चल रहे इस रखरखाव कार्य के कारण स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी कार्यालयों, स्कूल स्टाफ और अन्य दैनिक यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग
फाटक-95 के बंद होने पर प्रशासन ने वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं:
– रामगढ़ से अलवर आने वाले वाहनों को गुरुद्वारा मोड़ और ऊंटवाल के रास्ते निकाला जा रहा है.
– अलवर से रामगढ़ जाने वाले वाहनों को बगड़ तिराहे के पास से दूसरे मार्ग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है.
रखरखाव कार्य रविवार शाम तक जारी
रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर ने बताया कि फाटक-95 पर मरम्मत कार्य शनिवार सुबह शुरू किया गया, जो रविवार शाम 7 बजे तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद ही फाटक से सामान्य वाहन आवागमन शुरू हो सकेगा. यह कार्य रेलवे यातायात को सुचारु बनाए रखने और फाटक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.
जिला प्रशासन को दी गई सूचना
मरम्मत कार्य और फाटक बंद होने की जानकारी रेलवे प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर को दी गई है. वाहन चालकों को इस दौरान केवल वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है.
स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा
फाटक बंद होने से आमजन, सरकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 22:13 IST