नई दिल्ली. सड़क पर आते-जाते आपने अक्सर देखा होगा कि चाहे कितना भी ट्रैफिक हो, अगर लोग एंबुलेंस गुजर रही हो तो लोग रास्ता देते हैं. एंबुलेंस अगर ट्रैफिक में फंस जाए तो किसी मरीज की जान जा सकती है. इसलिए अपने देखा होगा कि चाहे किसी नेता या मंत्री का ही काफिला क्यों न गुजर रहा हो उसे रोक कर एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया जाता है. एंबुलेंस एक जीवन बचाने वाला वाहन है, जिसे रास्ता देने के पीछे मानवीय कारण जुड़ा है. लेकिन यदि कोई इसका रास्ता जानबूझ कर रोके तो उसे सजा देने का भी कानून बनाया गया है.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार चालक उसके पीछे चल रही एंबुलेंस का रास्ता रोकता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने कार चालक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है मामला.
साइरन बजाने पर भी नहीं दिया पास
दरअसल एंबुलेंस में एक मरीज था, जिसे जल्दी अस्पताल पहुंचना था. इस दौरान ड्राइवर ने सायरन और हॉर्न का लगातार इस्तेमाल किया ताकि रास्ता साफ हो सके. इस कार ने पूरे 2 मिनट तक एंबुलेंस का रास्ता रोके रखा. अधिकांश वाहनों ने अपनी गाड़ियां साइड में कर दीं, लेकिन ये कार एंबुलेंस को आगे नहीं जाने दे रही थी. यह पूरा वाकया किसी ने एंबुलेंस से ही रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया.
Appreciating Kerala constabulary for taking strict enactment by fining ₹2.5 lakh and revoking the licence of a car proprietor who failed to springiness mode to an ambulance.#KeralaPolice #Kerala pic.twitter.com/fc3enHyCc3
— Karl Marx2.O (@Marx2PointO) November 17, 2024
कार ड्राइवर पर हुआ एक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की. आरोपी कार मालिक का पता लगाकर पुलिस ने न सिर्फ उस पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया बल्कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया. बता दें कि मोटर वाहन एक्ट के सेक्शन 194E के तहत एंबुलेंस या किसी भी एमरजेंसी वाहन द्वारा साइरन या हूटर बजाए जाने पर रास्ता नहीं देने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इस मामले में 6 महीने की जेल भी हो सकती है.
लोगों के लिए सबक
एंबुलेंस को रास्ता न देना न केवल गैर-कानूनी है, बल्कि यह किसी की जान को खतरे में डाल सकता है. इस घटना ने यह भी साबित किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. यह घटना उन सभी के लिए एक सख्त संदेश है, जो सड़क सुरक्षा नियमों को हल्के में लेते हैं. किसी भी इमरजेंसी वाहन, खासकर एंबुलेंस, को रास्ता देना न केवल एक कानूनी अनिवार्यता है, बल्कि यह हमारी इंसानियत और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है.
Tags: Ambulance Service, Auto News
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:34 IST