राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर मचा हंगामा, VIP ट्रीटमेंट देने पर उठे सवाल

4 days ago 2
Rahul Gandhi reached the Golden Temple questions were raised on giving VIP treatment- India TV Hindi Image Source : CONGRESS राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर पहुंचने पर मचा हंगामा

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले हैं। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव के रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर पहुंच गए। वहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और सेवा में भी भाग लिया। लेकिन राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर अब हंगामा मच चुका है। दरअसल स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के लेकर एक लड़की ने आपत्ति जताई है। उस लड़की का कहना है कि गुरु के दरबार में सब बराबर हैं। बता दें कि राहुल गांधी जब स्वर्ण मंदिर पहुंचे उस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ।

स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी

इस दौरान राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में लोगों से मुलाकात की और मत्था टेकने के बाद सेवा करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने पानी पिलाने और बर्तन धोने की सेवा की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ गुरजीत सिंह औजला और पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी समेत कई नेता थे। मंदिर परिसर में राहुल गांधी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर एक लड़की भड़क गई और मंदिर परिसर में ही उसने हंगामा मचा दिया। लड़की का आरोप था कि राहुल गांधी को स्वर्ण मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। लाइन में लगे लोगों को साइड करके राहुल गांधी को आगे बढ़ाया गया और उन्हें अलग से दर्शन कराया गया। 

वीआईपी ट्रीटमेंट पर मचा बवाल

आरोप लगाने वाली लड़की ने सवाल किया कि गुरु जी के दरबार में जब सब बराबर हैं तो राहुल गांधी को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया गया। लड़की ने कहा कि राहुल गांधी अगर वीआईपी हैं, तो स्पेशल ट्रीटमेंट गुरुघर के बाहर होगा। गुरुद्वारे के अंदर सब बराबर हैं। स्वर्ण मंदिर परिसर में लड़की ने जब अपना आपा खो दिया तो लोग उसे समझाने और शांत कराने लगे। बावजूद इसके लड़की नहीं मानी। इस दौरान मंदिर परिसर में लड़की बार-बार एक ही रट लगाती दिखी कि 'गुरु के दरबार में सब बराबर हैं, तो राहुल गांधी की खास खिदमत क्यों की गई।

Latest India News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article