राहुल पर पलटवार तो किया... मगर संबित ने चौकीदार चोर है का मुद्दा क्यों उठाया?

2 days ago 1

नई दिल्ली: अमेरिका में गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. अडानी के बहाने राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी के अरेस्ट की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी गौतम अडानी को बचा रहे हैं. इसके जवाब में भाजपा ने भी पलटलार किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी को झूठे आरोप लगाने की आदत है. राहुल गांधी ने चौकीदारा चोर है भी कहा था, मगर दांव उल्टा पड़ गया.

दरअसल, अडानी मामले पर जब राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोपों की बौछार की तब पलटवार करने में भाजपा ने भी देरी नहीं की. भाजपा ने राहुल के चौकीदार चोर है वाले बयान को ही हथियार बना लिया और उसे लेकर अग्रैसिव हो गई. इसकी झलक संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखी. संबित पात्रा ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में चौकीदार चोर है वाला बयान को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव से पहले खूब कहा था कि चौकीदार चोर है. उन्होंने राफेल पर घेरने की कोशिश की थी. मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया. मगर कुछ नहीं हुआ. उन्होंने अपनी गलती मानी थी. कोविड वैक्सीन को लेकर भी कुछ ऐसा ही राहुल गांधी ने किया था.

भाजपा ने राहुल का कैसे किया पलटवार
संबित पात्रा ने कहा कि न तो मौत का सौदागर कहने पर और न ही चौकीदार चोर कहने पर मोदी के क्रेडिबिलिटी पर डेंट पड़ा. संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कुछ नया नहीं किया है. हमेशा वह ऐसे ही बोलेत हैं, जैसे लगता है कि कुछ पहली बार कोई सुन रहा हो कि इतना बड़ा खुलासा हो गया. राफेल को लेकर राहुल गांधी ऐसे ही प्रकट हुए थे. बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है. पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. चौकीदार चोर है आदि-आदि. राहुल जी का यह तरीका है भारत पर हमला करने का. अडानी मामले पर संबित पात्रा ने कहा कि कंपनी अपना पक्ष खुद रखेगी.

राहुल पर सवाल भी दागा
अडानी को लेकर राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने पूछा, ‘भूपेश बघेल जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे, तब अडानी ने करोड़ों रुपये का निवेश किया था. अशोक गहलोत सरकार के दौरान भी अडानी ने निवेश किया था. अगर वह भ्रष्ट हैं तो आपने निवेश क्यों लिया. कर्नाटक सरकार ने अडानी को अपने राज्य में निवेश क्यों करने दिया.  क्या राहुल गांधी और बघेल अलग हैं?’

अडानी पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
दरअसल राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गौतम अडानी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनके साथ मिले हुए हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष अदाणी से जुड़े मामले को उठाएगा. उनका कहना था कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में नियमों को तोड़ा है.

गौतम अडानी पर अमेरिका में क्या आरोप
अमेरिका में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर आरोप लगा है कि उन्होंने भारतीय सरकारी अफसरों को रिश्वत दिया और सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए. इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई. गौतम अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने सौर परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई. गौतम अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Tags: Gautam Adani, Rahul gandhi, Sambit Patra

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 14:54 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article