राहुल बाबा आपकी चौथी पीढ़ी...गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस-जेएमएम पर प्रहार

6 days ago 2

हाइलाइट्स

जेएमएम और कांग्रेस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया-अमित शाह. झारखंड में आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या कम हो रही है-अमित शाह. झारखंड में एक बार आप भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठिए बाहर होंगे.

दुमका. देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दुमका विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने आदिवासी समुदाय को फिर आश्वस्त किया कि यूसीसी का कोई भी असर आदिवासियों पर नहीं होगा. उन्होंने इसको लेकर जेएमएम और कांग्रेस पर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही गृह मंत्री ने झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमले किये. अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 कश्मीर हटाना चाहती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने की बात कह रही है, लेकिन राहुल बाबा (राहुल गांधी) आपकी चौथी पीढ़ी भी यह नहीं कर पाएगी. अमित शाह ने आगे कहा, जेएमएम और कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया, जिस कारण से यहां के आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या दोनों कम हो रही है. झारखंड में एक बार आप भाजपा की सरकार बना दो, हम एक-एक घुसपैठिए को यहां से बाहर निकालने का काम करेंगे. अमित शाह ने आगे कहा, जेएमएम और कांग्रेस, झारखंड में अफवाह फैला रहे हैं कि UCC आएगी तो आदिवासियों को परेशानी होगी. आदिवासी भाई-बहनों चिंता मत करो, UCC में आपको शामिल नहीं किया जाएगा। UCC से आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का विजन है कि हम मिलकर इतना विकास करें कि हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर मिले. कांग्रेस को अपना इतिहास पता है, जब तक देश में SC-ST-OBC समाज जागरूक नहीं हुआ था, तब तक केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती थी. लेकिन जब से SC-ST-OBC समाज एकजुट हुआ है, तब से कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती चली गई. इसलिए कांग्रेस अब SC-ST-OBC समाज को इतना तोड़ देना चाहती है कि कांग्रेस के खिलाफ कोई ताकत ही न बचे. अमित शाह ने कहा, झारखंड सबसे समृद्ध है, लेकिन झारखंड के मजदूर मजदूरी करने के लिए बाहर जाता है.

अमित शाह ने कहा, कल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती थी. दिल्ली के सराय काले खां चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई गई, जिसका हेमंत बाबू विरोध करते हैं. 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की. इसके साथ ही मोदी जी की अध्यक्षता में एक कमेटी बन रही है और ये कमेटी प्रयास करेगी कि ये पूरा साल (बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती) आदिवासी गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाए.

बीजेपी नेता ने कहा कि झारखंड को बनाने का काम भाजपा के महान नेता, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया और अब झारखंड को सवांरने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं. संथाल की पवित्र भूमि के कारण ही आज झारखंड राज्य अस्तित्व में आया है. जब आप झारखंड के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब आप पर गोलियां और लाठियां बरसाई गईं. कांग्रेस सरकार ने झारखंड को उसका अधिकार नहीं दिया और आज मुख्यमंत्री बनने के लिए हेमंत जी उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं.

Tags: Home Minister Amit Shah, Jharkhand Politics

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 14:45 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article