भोपाल: कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विमान की 18 जुलाई 2023 को हुई इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी एक चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट आ जाँच रिपोर्ट का खुलासा हुआ है. न्यूज 18 को 19 पन्नों की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट हाथ लगी है, जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ है कि विमान के न्यूमैटिक वॉल्व में तकनीकी खराबी थी और वह वॉल्व पहले भी पांच बार खराब हो चुका था, बावजूद इसके उसे बार-बार रिपेयर करके फिर से विमान में लगा दिया गया था. DGCA को भेजी गई जांच रिपोर्ट में इसका बड़ा खुलासा हुआ है.
5 बार खराब होने के बावजूद वॉल्व नहीं बदला गया
रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे विमान में यह खराब वॉल्व मौजूद था, जिसे उड़ान भरने के बाद फिर से रिपेयर किया गया था. यह वॉल्व विमान के एयर प्रेशर को नियंत्रित करता है और अगर यह खराब हो जाए तो विमान में ऑक्सीजन लेवल पर असर डालता है, जिससे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ कई अन्य क्रू मेंबर भी उस समय विमान में सवार थे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विमान ने बेंगलुरु से भोपाल तक उड़ान भरी थी, जब इस वॉल्व में खराबी का असर दिखने लगा था. एयर प्रेशर घटने से उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगाने पड़े थे.
भोपाल में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
तकनीकी खराबी के कारण विमान को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान के पायलट ने पहले नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण नागपुर में लैंडिंग संभव नहीं हो पाई. इसके बाद पायलट ने भोपाल में लैंडिंग का फैसला लिया.
क्या होता है न्यूमैटिक वॉल्व का रोल
एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाला न्यूमैटिक वॉल्व एयर प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए एक अहम तकनीकी हिस्सा होता है. जब वॉल्व ठीक से काम नहीं करता, तो विमान के अंदर का दबाव घटने लगता है, जिससे यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल करना पड़ता है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इस वॉल्व को रिपेयर किया गया था और वह विमान में ठीक से फिट नहीं था, लेकिन फिर भी उसे विमान में लगाया गया.
ब्लैक बॉक्स की बातचीत का ब्यौरा
न्यूज़18 के पास ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसमें विमान के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर के बीच तकनीकी खामियों को लेकर बातचीत दर्ज की गई थी. इस बातचीत से यह खुलासा हुआ है कि पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच विमान की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर कई बार कॉन्टेक्ट हुआ.
DGCA की जांच रिपोर्ट
डीजीसीए (DGCA) को इस मामले की पूरी जांच रिपोर्ट भेजी गई है और रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन और विमान के रखरखाव में भारी लापरवाही बरती गई थी. विमानन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, अगर वॉल्व की सही समय पर रिप्लेसमेंट की गई होती, तो वह ऐसी स्थिति से बच सकता था.
Tags: Rahul gandhi, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:03 IST