आदित्य कृष्ण/ अमेठी: रिटायरमेंट होने के बाद अक्सर व्यक्ति अपनी पेंशन और अन्य समस्याओं को लेकर चिंतित होता है, लेकिन सेवानिवृत होने के बाद अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. डाक विभाग की तरफ से पेंशन के साथ अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. इस प्रमाण पत्र के कई महत्वपूर्ण मायने भी हैं. जिससे कई लाभ आसानी से घर बैठे मिल सकेंगे.
आंकड़ों के मुताबिक जिले के चारों तहसीलों में 50 से अधिक डाकघर में यह प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. इस प्रमाण पत्र के फायदे की बात करें, तो इस प्रमाण पत्र के बनने के बाद डाक विभाग की तरफ से पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण पत्र अलग से बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी कार्ड के जरिए उनका खाता और उनके सभी कागजात आधार कार्ड से लिंक हो जाएंगे और उन्हें फायदा होगा.
नजदीकी डाकघर में भी बनवा सकते हैं प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि 60 वर्ष की उम्र के बाद इस प्रमाण पत्र को आसानी से बनवाया जा सकता है. सेवानिवृत होने वाले व्यक्तियों को इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए जनपद के बड़े डाकघर नहीं बल्कि गांव के छोटे नजदीकी डाक और पोस्ट ऑफिस पर भी इस सुविधा का लाभ आसानी से मिल सकेगा.
शत प्रतिशत मिलेगा लाभ
अमेठी के नोडल अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रमाण पत्र के जरिए लाभार्थियों को काफी फायदा होगा. उन्हें पेंशन के साथ अन्य कागजातों के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रमाण पत्र से योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा. जिसमें पेंशन और अन्य योजनाएं शामिल हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 08:14 IST