रीवा. 21 अक्टूबर 2024 को मध्य प्रदेश के रीवा की धरती से दुनिया की सबसे सस्ती हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया. एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने ऐलान किया कि सिर्फ 999 रुपए खर्च करके यात्री एमपी में यात्रा कर पाएंगे. अब जब दिवाली और छठ का त्योहार करीब आ गया है, तो लोग सर्च करने लगे हैं कि वह कौन सा हवाई जहाज है, जिसका टिकट सिर्फ 999 रुपया है?
दरअसल, 999 रुपए में हवाई सफर वाली सेवा अभी प्रारंभ नहीं हो पाई है. सरकार, विमान कंपनियों के साथ बात कर रही है. जल्द ही विमान सेवा शुरू होगी और यात्रियों को एक महीने तक ₹999 में यात्रा करने का मौका मिलेगा. अभी प्रदेश के लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.
सीएम ने किया था ऐलान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ किया था. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया था कि सरकार के द्वारा इतनी सब्सिडी दी जाएगी कि एक आम आदमी सिर्फ ₹999 खर्च करके ही हवाई जहाज में उड़ सकेगा. सीएम यादव ने इसे विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष उपहार बताया था.
प्रदेश में अब 6 एयरपोर्ट
रीवा में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंध्य क्षेत्र के लोगों को त्योहार से पहले बहुत बड़ा दिवाली तोहफा दिया है. इस हवाई अड्डे के उद्घाटन से विंध्य क्षेत्र के सात जिलों के विकास की नई राहें खुलेंगी और यहां बदलाव आएगा. यादव ने यह भी घोषणा की कि विंध्य के निवासियों को एक महीने के लिए भोपाल तक की हवाई यात्रा मात्र 999 रुपए में उपलब्ध कराएगी. इस अवसर पर रीवा-भोपाल उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई.
Editor- Anuj Singh
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 07:41 IST