title=रीवा सांसद के मोबाइल मोहब्बत के बयान से नाराज हुए रीवा के युवा.
/>
रीवा सांसद के मोबाइल मोहब्बत के बयान से नाराज हुए रीवा के युवा.
Rewa News: रीवा सांसद के "मोबाइल मोहब्बत" वाले बयान से रीवा के युवा नाराज हो गए हैं. युवाओं का कहना है कि यह बयान उनकी ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 16, 2024, 14:34 IST
रीवा. कई बयान वायरल होते हैं, लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने जो बयान दिया है उसकी चर्चा अब खूब हो रही है. एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि, “पति पत्नी बिस्तर पर लेटकर एक दूसरे से पीठ करके सोते हैं. मोबाइल से मोहब्बत करते हैं. बच्चे अब ऑनलाइन होंगे.”
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के इस बयान से रीवा के युवा नाराज नजर आ रहे हैं, युवाओं का कहना है कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जी को बेरोजगार घूम रहें नौजवानों के लिए रोजगार की बात करें तो भी लोंगों के बीच चर्चित हो सकते हैं. पर ऐसे बयान जब हम रीवा वाले सुनते हैं तो हमें कभी कभी शर्म भी आ जाती है कि दूसरे जिले दूसरे राज्य के लोग हमारे सांसद का उपहास करते हैं. सदन में चर्चित होने के लिए और भी जरूरी मुद्दे हैं उन पर भी लोग हमारे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जी की तारीफ और चर्चा कर सकते हैं. इतनी सम्मानित सीट पर वो हैं कि उनके बदले हमें बाहर के लोगों से बहस करनी पड़ती है. हम लोग लोकल 18 के माध्यम से बस अनुरोध करना चाहते है कि आप हम रीवा वालों के लिए सही बयान बाजी करें.
दरअसल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा इंजिनियर कॉलेज के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां बदलते सामाजिक परिवेश पर बात करते हुए जनार्दन मिश्रा ने यह बयान दिया. उनके इस बयान को सुन कैम्पस में मौजूद छात्र छात्रों ने जमकर ठहाके लगाए.
बता दें कि, जिस समय सांसद ने यह बयान दिया उस समय मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और अन्य लोग मौजूद थे. सांसद ने छात्रों से यह भी कहा कि, आपको शोध करना चाहिए कि, इस तरह की समस्याओं से कैसे निपटना चाहिए.
Editor- Anuj Singh
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 14:34 IST