/
/
/
रूखे-सूखे हो गए हैं पौधे, पानी में इस चीज को डालकर बना दें यह खास स्प्रे, फिर से हरे-भरे हो जाएंगे प्लांट्स
घर में रखे पौधों की देखभाल करना आसान काम नहीं है. उन्हें रोजाना पानी और धूप दिखाना भी आपके लाइफ का एक पार्ट है. कभी-कभी घर से दूर चले जाने पर पौधों की हालत खराब होने लगती है, क्योंकि उन्हें वैसी केयर नहीं मिल पाती जैसी मिलनी चाहिए. अगर आपके पौधों की पत्तियां भी सूख गई हैं तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स शेयर करेंगे जिससे वे दोबारा से हरे-भरे हो जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे…
सूखे पत्तों की देखरेख के लिए आप घर में बने स्प्रे की मदद ले सकते हैं. घर में स्प्रे बनाने के लिए आपको बस पानी, चावल, बेकिंग सोडा और सिरका की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले एक बॉटल पानी लें और उसमें एक मुट्ठी चावल डालें. अब इसमें बेकिंग सोडा और सिरका की कुछ बूंदे डाल लें और एक स्प्रे बॉटल में डाल लें.
यह भी पढ़ें: ऑफिस में बैठे-बैठे फूल गया पेट? सुबह की ये 5 आदतें गला देंगी जमी चर्बी, रूटीन में जरूर करें शामिल
सूखे पत्तों को हरा करने की टिप्स
इसके अलावा आप पौधों के सूखे पत्तों पर विटामिन ई ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं. विटामिन ई ऑयल, कोको पाउडर, नीम का तेल, ग्लिसरीन और केले का पानी भी पौधों के पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं. विटामिन ई ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो पत्तियों को हरा-भरा करने में कारगर साबित हैं.
इसके अलावा ग्लिसरीन में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो पत्तियों को हेल्दी कर सकते हैं. वहीं केले के पानी में पोटैशियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो पत्तियों को हरा करने में असरदार हैं.
कैसे करें पौधे की देखभाल?
– पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन अधिक पानी न दें क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं.
– पौधों को धूप में रखें लेकिन अधिक देरी तक धूप में रखकर ना छोड़ें, इससे पौधों की पत्तियां जल सकती हैं.
– पौघों को नियमित रूप से खाद दें ताकि उन्हें आवश्यक पोषक तत्व मिल सकें.
– इसके अलावा पौधों की पत्तियों को नियमित स्प्रे से साफ करें.
Tags: Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:28 IST