Rekha Jhunjhunwala Portfolio: 27 सितंबर को लाइफटाइम हाई पर पहुंचने के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 27 सितंबर को सेंसेक्स 85,978.25 अंकों पर बंद हुआ था तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 26,277.35 अंकों के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार, 19 नवंबर को बढ़त के बावजूद सेंसेक्स 77,578.38 अंकों पर है और निफ्टी 23,518.50 अंकों पर है। शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 10 प्रतिशत नीचे आ चुका है। इस गिरावट में बड़े-बड़े दिग्गजों का पोर्टफोलियो बर्बाद हो गया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गिरावट में आम निवेशकों का क्या हाल हो रहा होगा।
रेखा झुनझुनवाला के शेयरों में 24% तक की गिरावट
इस गिरावट के बीच देश की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू में हजारों करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। रेखा के पोर्टफोलियो में जो शेयर हैं, उनमें 6 से 24 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार के टॉप पर पहुंचने से लेकर अभी तक रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो कुल 13 प्रतिशत तक गिर चुका है। जबकि इस दौरान बाजार में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के आखिर में रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू करीब 55,096 करोड़ रुपये थी, जो 19 नवंबर को गिरते-गिरते 40,083 करोड़ रुपये पर आ गई है।
पोर्टफोलियो की वैल्यू 15,013 करोड़ रुपये गिरी
यानी बाजार में गिरावट शुरू होने के बाद से लेकर अभी तक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू में 15,013 करोड़ रुपये की गिरावट हो चुकी है। दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियों में इस बड़े नुकसान की वजह टाइटन और टाटा मोटर्स के शेयरों में आई भयानक गिरावट है। दरअसल, टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की करीब 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है और टाटा मोटर्स में उनकी 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाजार में गिरावट शुरू होने से लेकर अभी तक टाइटन के शेयर 15.80 प्रतिशत तक गिर चुके हैं जबकि टाटा मोटर्स के शेयर 20 प्रतिशत तक गिरे हैं।