बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रेस्टोरेंट में बवाल मच गया. यहां एक युवक खाना खाने के लिए पहुंचा और गपागप 700 रुपए का खाना खा गया. इसके बाद जैसे ही उसकी टेबल पर बिल पहुंचा तो वह रोब दिखाने लगा. उसने चार शब्द कहे कि तू मुझे जानता नहीं. थोड़ी ही देर में युवक ने फोन लगाकर अपने कई सारे साथी बदमाशों को बुला लिया. फिर रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा करते हुए कर्मचारियों और होटल मालिक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी.
बरेली में प्रेमनगर थाना इलाके में एक रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर विवाद शरू हो गया. यहां कई सारे बदमाशों ने होटल मालिक और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरे मामले में पुलिस ने 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ और दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. जल्दी और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढे़ंः NCR में बढ़ते पॉल्यूशन पर बड़ा एक्शन, ठोंक दिया 10-10 लाख का जुर्माना, इनकी गलती से भी जहरीली हुई हवा?
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम स्थित फूड पाथ रेस्टोरेंट में खाने के केवल 700 रुपये के बिल को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. विशेष समुदाय के लोगों ने होटल मालिक और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने प्रेम नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है. पुलिस ने 15-20 लोगों पर मारपीट और लूटपाट की तहरीर दी थी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया.
एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि रेस्टोरेंट में खाने के बिल्कुल लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद और लोग आ गए और होटल कर्मचारी और मालिक के साथ मारपीट की. इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है. जल्दी और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
Tags: Bareilly latest news, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:16 IST