Last Updated:February 01, 2025, 11:20 IST
Union Budget 2025: बीसीसीआई ने साल 2023-24 में 18,700 करोड़ रुपये कमाए और 4,298 करोड़ रुपये का टैक्स भरा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तब जीएसटी के रूप में 2,038 करोड़ रुपये का भुगतान किया. बीसीसीआई का टैक्स छूट का ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बीसीसीआई ने 2023-24 में 18,700 करोड़ रुपये कमाए.
- बीसीसीआई ने 4,298 करोड़ रुपये का टैक्स भरा.
- जीएसटी के रूप में 2,038 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
Union Budget 2025: हमने और आपने विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के मैदान पर चौके और छक्के लगाते तो खूब देखा होगा. हर एक शॉट के साथ फैन्स की धड़कने भी बढ़ जाती हैं. भारत मैच जीते या ना जीते लेकिन क्रिकेट का संचालन करने वाले बीसीसीआई की जेब हमेशा भरी रहती हैं. देश में आज आम बजट 2025 पेश किया जा रहा है. इस बजट से मिडिल क्लास लोगों को काफी उम्मीदें हैं. क्या कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड में से एक बीसीसीआई सरकार को कितना टैक्स देता है? बीसीसीआई की कमाई का जरिया क्या है या फिर वो कहां-कहां अपनी कमाई को खर्च करता है. चलिए आज आम बजट के मौके पर हम आपको बीसीसीआई के बजट से रूबरू कराते हैं.
साल 2023-24 में बीसीसीआई ने कुल 18,700 करोड़ रुपये की कमाई की. इस दौरान उन्होंने 4,298 करोड़ रुपये का टैक्स भी भरा. जीएसटी के रूप में बीसीसीआई ने साल 2022-23 और 2023-24 के लिए दोनों 2,038 रुपये का भुगतान किया. बीसीसीआई इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 11 के तहत केंद्र सरकार से टैक्स में छूट का दावा कर रहा है. हालांकि, बीसीसीआई को छूट देने से विभाग ने साफ इनकार कर दिया है. फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. धारा-11 पूरी तरह से धार्मिक उद्देश्यों के लिए ट्रस्ट के तहत रखी गई संपत्ति से प्राप्त आय के लिए छूट देती है.
बीसीसीआई ने दिया कितना जीएसटी?
बीसीसीआई एक स्वायत्त संस्थान है जो तमिलनाडु सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत रजिस्टर्ड है. पिछले साल संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक लिखित जवाब में बताया था कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे खेल आयोजनों में दी जाने वाली सेवाओं पर बीसीसीआई पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है. वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान बीसीसीआई से जीएसटी राजस्व संग्रह 2,038.55 करोड़ रुपये था. बताया गया कि बीसीसीआई केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय से से किसी प्रकार का ग्रांट प्राप्त नहीं करता है.
बीसीसीआई की कमाई और खर्च क्या हैं?
बीसीसीआई की कमाई की बात करें तो वो आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के प्रसारण अधिकार बेचकर करोड़ रुपये की कमाई करता है. इसके अलावा टाइटल स्पॉन्सरशिप और भारतीय टीम के प्लेयर्स के कपड़ों पर दिखने वाले विज्ञापन से भी उनकी मोटी कमाई होती है. खर्च की बात की जाए तो बीसीसीआई राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को डेवलपमेंट के लिए पैसा देता है. इसके अलावा प्लेयर्स की सैलरी और आईसीसी को भी बीसीसीआई की तरफ से हर साल मोटी रकम दी जाती है.
First Published :
February 01, 2025, 11:20 IST