नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में उतरने का फैसला लिया है. टीम इंडिया 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे नाइट टेस्ट से पहले पीएम इलेवन के खिलाफ दो दिन के प्रैक्टिस मैच में खेलने वाली है. भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी इस मैच में खेलने नहीं उतरेंगे. बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है.
भारतीय टीम को खेलते देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन के खिलाफ मुकाबले में बारिश का साया है. टॉस में इसी वजह से देरी हो रही है और इसे फिलहाल नहीं कराया जा सका.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को प्रैक्टिस का शानदार मौका मिलने वाला है. एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच में खेलने से पहले टीम इंडिया पीएम इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वह दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान