चित्रकूट: यूपी में लहसुन की बढ़ती कीमतों और मांग के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत किसानों को कम कीमतों पर लहसुन के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे अधिक मात्रा में लहसुन की खेती करके ज्यादा लाभ कमा सकें. इससे उन्हें लाभ होगा और जनता को भी लहसुन की आपूर्ति सही मात्रा में हो पाएगी. बता दें इस समय लहसुन बाजार में बहुत ही महंगे दामों में बिक रहा है.
जिला उद्यान अधिकारी ने दी जानकारी
चित्रकूट जिला उद्यान अधिकारी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यूपी सरकार ने यह योजना प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए बनायी है. इस योजना के तहत उद्यान विभाग ने प्रत्येक हेक्टेयर की लागत 30 हजार रुपये तय की है. इसके अंतर्गत किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 प्रतिशत या अधिकतम 12 हजार रुपये अनुदान मिलेगा. यह अनुदान किसान को न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर से लेकर अधिकतम 4 हेक्टेयर तक की भूमि पर ही मिलेगा.
कम कीमत पर लहसुन के बीज
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लहसुन के बीज की कीमत 370 से 390 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रखी है. यह बीज राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (NIHDP), नई दिल्ली द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. योजना के तहत राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 10 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में लहसुन की खेती करने का लक्ष्य रखा है.
ऐसे करे करें ऑनलाइन पंजीकरण
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इच्छुक किसान जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इस योजना के तहत, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ मिलेगा.
Tags: Agriculture, Chitrakoot News, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:45 IST