फरीदाबाद. 17 नवंबर 2024 को स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के अवसर पर, टी एम पब्लिक स्कूल, सेक्टर 56, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में एक भव्य जूडो कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन जीवन विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु किया गया, और इसमें फरीदाबाद कराटे एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त था. स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी शर्मा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ, जिसमें फरीदाबाद के 130 स्कूलों के 285 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेनू भाटिया का प्रेरणादायक संबोधन
इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेनू भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कन्याओं को उत्साहित करते हुए यह कहा कि ये जूडो कराटे की खिलाड़ी शरारती तत्वों को शिकस्त देंगे और ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए भी तैयार हैं. इस संदेश ने सभी बच्चों में जोश और प्रेरणा का संचार किया.
विधायक श्री सतीश फागना का आशीर्वाद
इस अवसर पर विधायक श्री सतीश फागना जी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया. उनका संबोधन बच्चों के मनोबल को और भी बढ़ाने वाला था, जिसमें उन्होंने खेलों की अहमियत और समाज में महिलाओं के स्थान को उजागर किया.
राष्ट्रीय सेविका समिति और अणुव्रत समिति का योगदान
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेविका समिति की फरीदाबाद विभाग कार्यवाहिका श्रीमती सुषमा जी ने भी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रभक्ति के भाव जगाते हुए भारत माता और वंदेमातरम् के जयकारों से प्रांगण को गुंजायमान कर दिया. उनकी प्रेरणा से सभी ने देशप्रेम की भावना को महसूस किया.
अणुव्रत समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष लाजपत राय जैन ने भी इस आयोजन में सक्रिय योगदान दिया. उन्होंने डायरेक्टर श्री डागर जी को अणुव्रत पटका पहनाकर सम्मानित किया और बच्चों को जीवन विज्ञान के विषय में गहरी जानकारी प्रदान की.
इस कार्यक्रम ने बच्चों को खेलों के माध्यम से जीवन विज्ञान की अहमियत समझाने के साथ-साथ उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया. यह आयोजन फरीदाबाद के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार साबित होगा.
Editer- Anuj Singh
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:44 IST