How to negociate biting behaviour successful puppies: इंसान के बच्चे जब नया-नया चलना सीखते हैं तो उन्हें अपने आसपास की दुनिया को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है. इसी तरह कुत्ते के बच्चे भी जैसे-जैसे बड़े होते हैं, उन्हें हर चीज को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है. यह काम वे अपने मुंह से करते हैं. नई चीजों को मुंह में लेना, उन्हें चबाना, चाटना या सूंघना. इसी तरह किसी के पीछे भागना, दौड़ने पर और भी तेजी से उसका पीछा करना और अटैक करना आदि उसका बेसिक नेचर है. ये सारी चीजें दरअसल उसकी सामान्य हरकतें होती हैं. लेकिन किसी पर अटैक करने से रोकना या सामान चबा जाने वाली आदतों पर लगाम लगाना आपको इसी उम्र में सिखा देना जरूरी है. जब उसे यह पता चल जाता है कि क्या सही और क्या गलत, तो वे ऐसी हरकतें करना बड़ी आसानी से छोड़ भी देते हैं. लेकिन उन्हें इंसानों की तरह नहीं, बल्कि कुछ सिंपल इशारों की मदद से ट्रेंड करना जरूरी होता है. जानते हैं तरीका-
एग्रेसिव पप्पीज को ऐसे रखें शांत (Training a puppy to halt biting and chasing)-
पॉजिटिव तरीका अपनाएं
अगर आपका पप्पी सही व्यवहार करे तो उसे प्यार दें और पुरस्कार भी. मसलन जब वे किसी के पीछे नहीं भागें तो उन्हें खाने के लिए डॉग स्नैक्स या उनके पसंद की चीज दें.
खेलने का समय बनाएं
बच्चों की तरह ही उनका भी टाइम टेबल बनाएं और अभी से ही उन्हें निश्चित समय पर रोज आउटडोर गेम के लिए बाहर ले जाएं. उस समय जमकर खेलें, उन्हें दौड़ाएं और थकने दें. इस तरह उनकी एनर्जी निकल पाती है और वे खुद को शांत रख पाते हैं.
डायरेक्ट निर्देश दें
जब भी उन्हें मना करें तो कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग करें जो मना करने के लिए परफेक्ट हों. मसलन, कुछ गलत किया तो उसे बेवजह का लेक्चर देने से फायदा नहीं होगा. मसलन, आप उसे ‘नो’ बोलें और हाथ से ‘नो का इशारा’ करें. चेहरे पर गंभीरता रखें. आपका ये सिग्नल, उसे ‘नहीं करने’ का इशारा देगा.
इसे भी पढ़ें:गमले में बीज से उगाना है धनिये का पौधा? फॉलो करें पूरा प्रोसेस, हफ्तेभर में होंगे अंकुरित, रहेंगे हरे-भरे
खिलौने और बिस्तर दें
छह से सात महीने तक पप्पीज के दांत आते हैं और इसलिए वे दर्द से आराम पाने के लिए हर चीज में दांत लगाते रहते हैं. ऐसे में उन्हें डिस्ट्रैक्ट करने के लिए डांटने-मारने से बेहतर होगा कि आप उसे तरह-तरह के खिलौने दें जिसे वह भरपूर चबा सके और खेल सके.
एक्सपर्ट की लें मदद
अगर आपके सिखाने पर भी वह एग्रेसिव हरकतें कर रहा है तो किसी तरह के दुर्घटना होने से पहले ही, जल्द से जल्द डॉग एक्सपर्ट की मदद लें. वे समस्या को बेहतर समझेंगे और कुछ तरीके बताएंगे. कई बार फिजिकल या मेंटल परेशानी की वजह से भी डॉग्स एग्रेसिव हो जाते हैं.
Tags: Dog attack, Dog Lover, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:53 IST