लोहारकी में रेत के टीलों से सनसेट का नजारा
कुलदीप छंगाणी/जैसलमेर: रेत के टीलों और थार के आकर्षण से समृद्ध जैसलमेर हमेशा से पर्यटकों का चहेता स्थल रहा है. जहां एक ओर सम डेजर्ट जैसलमेर की पहचान है, वहीं अब एक नया पर्यटन स्थल लोहरकी डेजर्ट पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है. यह नया डेस्टिनेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, शांति और एडवेंचर गतिविधियों के कारण लोकप्रियता हासिल कर रहा है.
लोहरकी डेजर्ट: रेत के टीलों का अनूठा अनुभव
जैसलमेर से करीब 140 किलोमीटर दूर पोकरण विधानसभा क्षेत्र में स्थित लोहरकी गांव अपने ऊंचे रेत के टीलों (स्थानीय भाषा में “धोरा”) के कारण चर्चा में है. यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान बिखरती प्राकृतिक छटा देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं.
– यहां के टीलों पर बैठकर सुकून के पल बिताने के साथ-साथ पर्यटक जीप सफारी और बाइक राइडिंग का भी आनंद ले रहे हैं.
– शहर की भीड़भाड़ से दूर यह स्थान शांतिप्रिय लोगों के लिए स्वर्ग जैसा अनुभव प्रदान कर रहा है.
पर्यटन विभाग की पहल
जैसलमेर पर्यटन विभाग लोहरकी डेजर्ट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है.
– फरवरी 2024 में आयोजित तीन दिवसीय मरू महोत्सव के तहत, लोहरकी गांव में रात्रिकालीन म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
– इस कार्यक्रम में लोहरकी के धोरों को विशेष रूप से सजाया गया और प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा ने “राम आएंगे” भजन की प्रस्तुति दी, जिसने इस स्थान को पहचान दिलाई.
पर्यटकों की बढ़ती रुचि
मरू महोत्सव के बाद, लोहरकी गांव का डेजर्ट पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यहां आने वाले पर्यटक न केवल प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे हैं, बल्कि एडवेंचर गतिविधियों में भी भाग ले रहे हैं.
भविष्य की संभावनाएं
जैसलमेर के पर्यटन क्षेत्र में लोहरकी डेजर्ट एक नए और उभरते हुए विकल्प के रूप में उभरा है. इसे और अधिक विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे यह स्थान भविष्य में एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन सके.
लोहरकी डेजर्ट ने जैसलमेर के पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बना ली है और यह उम्मीद की जा रही है कि यह स्थल आने वाले समय में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बनेगा.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 22:36 IST