Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 27, 2025, 10:35 IST
Rail Budget 2025: कुछ ही दिनों में बजट 2025 पेश होने वाला है. इसे लेकर Local18 की टीम ने लोगों से बातचीत की. देखिए खास रिपोर्ट...
रेल बजट के पहले रांची वासियों ने रखी दिल की बात
Budget 2025: 1 फरवरी को फाइनेंस बजट के साथ-साथ रेल बजट भी पेश किया जाएगा. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. खासतौर पर वैसे लोग जो लगातार ट्रेन से सफर करते हैं उनकी सरकार से बजट से पहले कुछ खास डिमांड है. लोग चाहते हैं कि ट्रेन में थोड़ा और सुधार किया जाए और कुछ विशेष मांगें हैं. जिन्हें जरूर पूरा किया जाए, ताकि सफर में काफी आसानी हो और यात्रा सुगम हो.
रांची के हटिया रेलवे स्टेशन में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही दीपाली ने बताया, ‘सबसे पहली चीज यह है कि ट्रेन में महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि कई बार बहुत अनजान लोग भी ट्रेन में सफर करते हैं और कभी-कभी थोड़ी असुरक्षा की भावना मन में आती है. इसके अलावा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. ट्रेन का खाना काफी बेकार होता है, सरकार इस पर एकदम सख्ती से काम करें.’
गरीबों के लिए भी सोचे सरकार
पिंटू बताते हैं, ‘मैं हमेशा ट्रेन से सफर करता हूं क्योंकि हम गरीब तबके के लोग हैं. ऐसे में लोकल लोगों के लिए कुछ होना चाहिए. लोकल ट्रेन में कुछ विशेष व्यवस्था करनी चाहिए. हम लोग यहां से लोहरदगा या फिर आसपास के जिले में जाते हैं तो लोकल ट्रेन में वॉशरूम जाने की भी जगह नहीं होती. इतनी ज्यादा भीड़ होती है, बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में लोकल ट्रेन को सरकार थोड़ा बढ़ावा दे.’
सुनीति बताती हैं, ‘सबसे जरूरी यह है कि वंदे भारत ट्रेन का किराया थोड़ा कम हो, ज्यादा नहीं पर 20% तक कम होना चाहिए. हम जैसे लोग भी सफर कर पाए 2000 बहुत ज्यादा होता है. कम से कम 1000 तक हो तो काम चल जाएगा. इसके अलावा ट्रेन कई घंटे लेट हो जाती है, इस पर सरकार को सोचनी चाहिए.’
रांची से उड़ीसा के लिए कुछ और ट्रेन होनी चाहिए
मृत्युंजय बताते हैं, ‘जो लोकल ट्रेन हैं उसकी दशा काफी खराब रहती है. उसपर सुधार की जरूरत है वहीं, रांची से उड़ीसा जाने वाली ट्रेन थोड़ी कम हैें. यहां से अगर आप संबलपुर जाते हैं तो लटक के जाना होता है. इतनी भीड़ होती है तो उड़ीसा के लिए एक ट्रेन सरकार रांची से जरूर शुरू करें, तब हम जैसे लोगों को बहुत सहूलियत होगी, क्योंकि रांची से राउरकेला और संबलपुर जाने वाले लोग काफी बड़ी तादाद में है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 27, 2025, 10:31 IST