How to usage chromatic for adust tegument during winter: विंटर शुरू हो रही है और ठंडी हवा और नमी की कमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है. ऐसे में शहद का फेस मास्क आपकी त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज कर इसे मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकता है. दरअसल, शहद में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण तो होते ही हैं, यह स्किन को सॉफ्ट भी बनाए रखने में मदद कर सकता है. अगर आप सर्दी के असर से अपनी स्किन को बचाना चाहते हैं, तो शहद का फेस मास्क बनाएं और आपकी ब्यूटी रूटीन में इसे शामिल करें.
शहद का फेस मास्क कैसे बनाएं और लगाएं:
शहद मास्क: एक चम्मच शहद लें और इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगे रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह मास्क आपकी त्वचा को नमी देगी और सॉफ्टनेस बढ़ाने में मदद करेगी.
शहद और नींबू मास्क: एक चम्मच शहद में 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह फेट लें. अब इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट में धो लें. नींबू त्वचा पर ब्लीच इफेक्ट देगा जबकि शहद मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा.
इसे भी पढ़ें:घर पर ऐसे बनाएं इंस्टेंट स्किन ग्लोइंग उबटन, त्वचा दिखेगी चांदी-सी चमकीली, बच जाएगा पार्लर का खर्च
शहद और दही मास्क: एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर धो लें. यह मास्क आपकी त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा.
अगर आप अपनी त्वचा को सर्दी के मौसम में हेल्दी और ब्राइट रखना चाहते हैं तो अपने स्किन केयर रुटीन में शहद का फेस मास्क जरूर शामिल करें.
Tags: Glowing Skin, Skin care, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 18:31 IST