सांकेतिक तस्वीर
भागलपुर. अंग क्षेत्र की एक और धरोहर से नवगछिया समेत सीमांचल क्षेत्र जुड़ने वाला है. दरअसल, गंगा नदी पर एक और रेल पुल बनने जा रहा है जो विक्रमशिला से नवगछिया के कटरिया रेल स्टेशन तक जुड़ने वाला है. इसका निर्माण कार्य 2025 से शुरू होने वाला है. यह कहलगांव के बटेश्वरस्थान के पास विक्रमशिला से कटरिया के बीच 4 किलोमीटर लंबा पुल बनाने जा रहा है. यह रेल पुल डबल लाइन की होगी. इससे बिहार व झारखंड की भी दूरी कम हो जाएगी. सीमांचल से लेकर रांची तक का सफर आसान हो जाएगा. समय की भी बचत होगी. इससे लगभग 15 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा. इससे भी ज्यादा औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा.
कब तक बनकर होगा तैयार
दरअसल जब इसको लेकर सोनपुर डिवीजन के रेल अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि यह पुल करीब 13 मीटर चौड़ा होगा. इसमें करीब 1153 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण होना है. निर्माण एजेंसी जनवरी 2025 तक तय की जाएगी. वहीं इसको 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा.
अगर प्रोजेक्ट के कुल लागत की बात करें तो 2179 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में बटेश्वर स्थान स्व गंगा पर पुल और विक्रमशिला से नवगछिया तक रेल लाइन बनेगी. इसके बन जाने से ट्रेन विक्रमशिला से कटरिया होते हुए नवगछिया पहुंच जाएगी. इससे करीब लोगों का 3 घण्टे के समय का बचत होगा. आपको बता दें कि कुल पांच बाईपास चालु होने वाले हैं इसमें पीरपैंती-नवगछिया, पटना-हावड़ा, देवघर-गोड्डा, भागलपुर- साहेबगंज रेल लाइन चालू होगी. इससे बिहार के विकास को चार चांद लगने वाली है.
इससे इन चीजों का होगा फायदा
इसके बन जाने से बिहार व झारखंड के करीब 15 लाख लोगों को फायदा होगा. इससे पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, समेत कई जगह के लोगों को फायदा मिलने वाला है. इससे नवगछिया के उद्योग यानी मक्का, केला, भागलपुर का सिल्क कारोबार में बढ़ोतरी होगी. विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पर्यटक अधिक पहुंचने लगेंगे.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:12 IST