नई दिल्ली. शेयर बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं जिनके शेयरों ने कुछ ही वर्षों में छोटी निवेश राशियों को कई गुना बढ़ा दिया है. यह सही समय पर निवेश करने पर निर्भर करता है. प्रसिद्ध निवेशक विजय केडिया ने ऐसी कई कंपनियों में निवेश किया है, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
केडिया के निवेश वाली ऐसी ही एक कंपनी है जिसने कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीएसई स्मॉलकैप पर लिस्टेड इस कंपनी के शेयरों ने सिर्फ छह महीनों में निवेशको कों 152 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न दिया है. वर्ष 2024 में अब तक, इस स्टॉक ने लगभग 195 प्रतिशत की वृद्धि की है.
ये भी पढ़ें- खूब बिक रही भारत की ये चीज, जमकर खरीद रहे विदेशी, व्यापार पहुंचा 25000 करोड़ के पार
विजय केडिया पोर्टफोलियो
यह कंपनी न्यूलैंड लेबोरेटरीज है, जो फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में काम करती है. इस कंपनी के शेयर गुरुवार को लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर बीएसई पर ₹16,142.25 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. अंततः, इसके शेयर 6 प्रतिशत ऊपर ₹15,547.45 पर बंद हुए.
सितंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, केडिया के पास 1,30,000 शेयर हैं, जो कंपनी में 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. उनके साथ ही, मुकेश अग्रवाल भी न्यूलैंड लेबोरेटरीज में 3.12 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं.
मल्टीबैगर स्टॉक
यदि किसी ने तीन साल पहले (15 नवंबर 2021 को ₹1,653.4 पर) न्यूलैंड लेबोरेटरीज के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो वह आज ₹9,32,847 हो गया होता. इस अवधि में स्टॉक ने 842 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 202 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि दो सालों में 704 प्रतिशत और पांच सालों में 2,953.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. फिलहाल, कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹19,947.21 करोड़ है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 22:18 IST