अमेठी: बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सेवायोजन कार्यालय की तरफ से समय-समय पर रोजगार के तमाम अवसर मिलते हैं. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं को रोजगार देने के लिए कई स्कीम और योजनाएं चलाई जाती हैं. इनमें से कई युवाओं का सपना विदेशों में नौकरी करना होता है लेकिन वहां की नौकरियों के लिए जरूरी योग्यता ना होने पर लोगों को विदेश में नौकरी का मौका नहीं मिल पाता. अब ऐसे लोगों को जापान में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिलेगा.
जापान में नौकरी करने के लिए अमेठी में राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय ऐसे बेरोजगारों की तलाश कर रहा है जो जापान में नौकरी करने के इच्छुक हैं. सैलरी के तौर पर उन्हें अच्छा पैकेज दिया जाएगा.
18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले उन्हें जापानी भाषा सीखने के लिए वाराणसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद उनका चयन योग्यता के अनुसार किया जाएगा. आपको बता दें कि जापान में नौकरी के दौरान उन्हें 1 लाख 70 हजार भारतीय रुपए की धनराशि सैलरी के तौर पर दी जाएगी. जापान में नौकरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन करना होगा. बाद में आवेदन पत्र का सत्यापन कर इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार का अवसर मिलेगा.
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
आपको बता दें कि आवेदन के दौरान आवेदक को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक के साथ अपना मोबाइल नंबर और अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र आवेदन के दौरान लगाना होगा. आवेदन की प्रक्रिया के बाद सत्यापन कर नौकरी का लाभ मिलेगा.
कंपनियां खुद आ रही बेरोजगारों के पास
सहायक सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि बेरोजगारों के लिए यह रोजगार का सुनहरा अवसर है. खास करके कंपनियां खुद बेरोजगारों के पास आ रही हैं और उन्हें तलाश कर नौकरियों का विकल्प दे रही हैं. ऐसे में जो भी बेरोजगार जापान में नौकरी करना चाहते हैं वह अपना आवेदन कर नौकरियों का लाभ ले सकते हैं.
Tags: Amethi Latest News, Amethi news, Amethi News Today, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:04 IST