सूरत में हिंदू विवाह को लेकर परंपराओं का खास महत्व है. हिंदू धर्म में 16 महत्वपूर्ण संस्कारों का उल्लेख है, जिनमें विवाह संस्कार विशेष स्थान रखता है. यह एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें दो व्यक्तियों का मिलन होता है. विवाह समारोह में अनेक रस्में निभाई जाती हैं, और इनमें उपयोग होने वाली वस्तुओं का अपना अलग महत्व है. महिलाओं के श्रृंगार में ‘शैला’ नामक आवरण का उपयोग किया जाता है, जिसे शादी के दौरान दाहिने कंधे पर पहनाया जाता है.
महिलाओं के परिधान और आधुनिक शैला की बढ़ती लोकप्रियता
विवाह समारोह के दौरान महिलाएं अपने परिधान को खास और अलग बनाने पर जोर देती हैं. चनिया चोली, साड़ी, या इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन और वर्क को प्राथमिकता दी जाती है. इन परिधानों के साथ अब शैला को भी नए और अनोखे डिज़ाइन में तैयार किया जा रहा है. एनआरआई महिलाएं इसे विशेष रूप से अलग-अलग कॉन्सेप्ट के तहत बनवा रही हैं.
परंपरागत चुंदड़ी से आधुनिक शैला तक का सफर
पहले समय में शैला के रूप में चुंदड़ी का इस्तेमाल होता था, लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आया. चुंदड़ी ने लेसदार शैला का रूप ले लिया. अब शैला को कस्टमाइज करने का चलन बढ़ रहा है. इसमें खटली वर्क, जरदोशी वर्क, और मोती वर्क जैसे डिज़ाइनों को शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा, कपड़े के बॉर्डर पर भी खटली वर्क किया जा रहा है, जिससे यह और आकर्षक लगती है.
एनआरआई महिलाओं की खास थीम और डिज़ाइन
एनआरआई महिलाएं शादी की विभिन्न थीम को ध्यान में रखकर शैला तैयार करवा रही हैं. ये थीम उनकी साड़ी या चनिया चोली से मेल खाती हैं. खटली और जरदोशी के साथ मोती वर्क जैसे पारंपरिक डिज़ाइन इन शैलाओं में शामिल किए जा रहे हैं. कई महिलाएं कपड़े के बॉर्डर पर ही डिज़ाइन करवाने का विकल्प भी चुन रही हैं.
डिजाइनर शैला की बढ़ती मांग
शैला तैयार करने वाले आर्टिस्ट परिमल गज्जर के अनुसार, एनआरआई महिलाओं के बीच इस तरह की कस्टम शैला की मांग काफी बढ़ रही है. भारतीय विवाह संस्कारों में भी इसका महत्व है. अब नई-नई थीम और डिज़ाइन के साथ शैला तैयार की जा रही हैं, जिनमें वरघोड़ा, हाथी, और मोर जैसे पशु-पक्षी की थीम शामिल हैं.
कीमत और किराए का विकल्प
इन शैलाओं को खास गाजी रेशम के कपड़े से तैयार किया जाता है, जिन पर हाथ से प्रिंट और खटली-मोती वर्क किया जाता है. इनकी कीमत 3000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक होती है. इसके अलावा, इन्हें 300 से 500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर भी उपलब्ध कराया जाता है.
Tags: Local18, Special Project, Wedding Function
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:33 IST