दीक्षांत समारोह में जारी सूची के बाद छात्रों ने दर्ज कराया आपत्ति, कुलसचिव ने कह
भोजपुर/ रिपोर्ट: गौरव सिंह: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) के छठे दीक्षांत समारोह के लिए जारी टॉपर सूची में कथित त्रुटियों को लेकर छह छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है. इन छात्रों का दावा है कि सूची में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शामिल किया गया है, जबकि वास्तविक टॉपर्स को बाहर रखा गया है.
टॉपर सूची पर उठाए सवाल
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 नवंबर को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल के लिए सभी विषयों के 145 टॉपर छात्रों की सूची जारी की थी. यह सूची औपबंधिक रूप से जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया गया था. एमवी कॉलेज, बक्सर (राजनीति शास्त्र), एचडी जैन कॉलेज, आरा (अंग्रेजी) और विवि के एमबीए एवं भोजपुरी विभाग के छात्रों ने सूची में त्रुटियों का आरोप लगाते हुए परीक्षा विभाग को आवेदन दिया है.
पीजी भोजपुरी विभाग के छात्र सोहित सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि उनके पास टॉप ग्रेड होने के बावजूद उनका नाम सूची में नहीं है. सोहित का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूची तैयार करते समय धांधली की है.
प्रशासन का पक्ष
कुलसचिव रणविजय कुमार ने कहा कि छात्रों की आपत्तियों के आधार पर जांच चल रही है. यदि किसी छात्र का नाम सूची में होना चाहिए, तो उसे शामिल किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि सूची को स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से तैयार कर राजभवन को भेजा जाएगा. कुलसचिव ने यह भी कहा कि यदि सूची को लेकर छात्रों को अब भी समस्या होती है, तो वे राजभवन का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
दीक्षांत समारोह की तैयारियां
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 11 दिसंबर को आयोजित होगा. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पुराने कैंपस में संपन्न होगा. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा इस समारोह के आयोजन की सहमति प्रदान की गई है. राज्यपाल के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने कुलपति को पत्र लिखकर दीक्षांत समारोह के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का विवरण मांगा है.
महत्वपूर्ण तिथियां
– 27 नवंबर: टॉपर सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि
– 2 दिसंबर: डिग्री और मेडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
– 11 दिसंबर: दीक्षांत समारोह का आयोजन
छात्रों के लिए निर्देश
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे धैर्य रखें. यदि वे गोल्ड मेडल के पात्र हैं, तो उन्हें सूची में शामिल किया जाएगा. वहीं, फाइनल सूची जल्द ही राजभवन को भेजी जाएगी.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:15 IST