होंक सीजन 2 का आयोजन सेंट्रियो मॉल में किया गया है.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सेंट्रियो मॉल में 22 नवंबर से होंक सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है, जिसे होंक और श्री नित्यानंद स्वामी ट्रस्ट आयोजित कर रहा है. इसमें देहरादून के युवाओं, महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को एक मंच दिया जाएगा, जहां वे अपना टैलेंट दिखा सकेंगे. होंक सीजन 2 में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें लिटिल मास्टर होंक, यूथ आइकंस होंक, सुपर डैड होंक और वंडर मदर चुनी जाएगी. इसके अलावा देहरादून में पहली बार ऐसा होगा कि जब वेस्ट से ड्रेस बनाने का मुकाबला होगा, जिसके लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा. इस ड्रेस को पहनकर मॉडल रैंप वॉक करेंगी. इन प्रतियोगिताओं के लिए 7 हजार रुपये तक के कैश प्राइज भी रखे गए हैं.
होंक की संस्थापक और कार्यक्रम की आयोजक मीशा वैभव कालिया ने लोकल 18 से कहा कि 22 नवंबर से देहरादून में होंक फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 नवंबर तक चलेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में आप अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं और भाग भी ले सकते हैं. फेस्ट में देहरादून के युवाओं, महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. यहां एक थिएटर प्ले मीशास थिएटर की तरफ से शिव सती की प्रस्तुति भी होगी. इसमें देहरादून के ही बच्चे शामिल होंगे और उसकी तैयारी यहीं से बच्चों को सलेक्ट करके की जा रही है. देहरादून के बच्चे एक थिएटर ग्रुप से जुड़कर इसकी तैयारी कर रहे हैं.
होंक सीजन 2 के लिए क्यों चुना देहरादून?
उन्होंने बताया कि इस फेस्ट में आप म्यूजिक, डांस, फैशन और फूड का बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सकेंगे. इसमें कई प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें जीतकर होंक लिटिल मास्टर, होंक यूथ आइकंस, होंक सुपर डैड और होंक वंडर मदर का खिताब लोगों को दिया जाएगा. साल 2023 में भी होंक ने होंक लिटिल मास्टर्स का आयोजन किया था, जो बहुत सफल रहा. इतना ही नहीं, होंक सीजन वन लखनऊ, बनारस, कानपुर, जयपुर, गुड़गांव में भी आयोजित हो चुका है. इसके बाद उन्होंने सोचा कि सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी कुछ एक्टिविटीज होनी चाहिए, इसलिए देहरादून में हम यह आयोजन करवा रहे हैं, जिसमें कई कैटेगरी में लोग प्रतिभाग कर सकते हैं . इसमें युवाओं के लिए किड्स प्रीनयोर एक्सपो, टैलेंट हंट और ब्यूटी पेजेंट का आयोजन होगा. उन्हें एक सर्टिफिकेट और 7 हजार रुपये तक कैश प्राइज भी दिए जाएंगे.
होंक सीजन 2 में सबसे अनोखी प्रतियोगिता
मीशा ने आगे कहा कि फेस्ट में एक प्रतियोगिता अनोखी होगी, जो वेस्ट मैटेरियल से ड्रेस बनाने की है. इसमें प्रतिभाग करने वालों को दो घंटे का वक्त मिलेगा. उसके बाद उनको एक मॉडल भी अरेंज करनी होगी, जो उनकी ड्रेस को पहनकर रैंप वॉक कर सकें. यह बच्चों के लिए अपने आप में एक नया एक्सपीरियंस होगा और पर्यावरण प्रेम को बढ़ाएगा क्योंकि देहरादून एक पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटक आते हैं लेकिन गंदगी करके चले जाते हैं, इसीलिए हमारी कोशिश है कि हम समझ सकें कि देहरादून को साफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:36 IST