चेन्नई के कुंद्राथुर में एक दंपत्ति ने अस्पताल जाए बिना घर पर ही अपने बच्चे को जन्म दिया. यह मामला तब सामने आया जब 36 वर्षीय मनोहर और उनकी पत्नी सुकन्या ने विशेषज्ञों की मदद के बिना इस प्रक्रिया को अंजाम दिया. वे ‘होम बर्थ एक्सपीरियंस’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य थे, जहां घर पर बच्चा जन्म देने के बारे में जानकारी और सुझाव साझा किए जाते थे.
व्हाट्सएप ग्रुप से मिली जानकारी पर विश्वास
सुकन्या और मनोहर इस व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य थे, जिसमें 1000 से ज्यादा लोग शामिल हैं. इस ग्रुप में घर पर प्रसव से संबंधित अनुभव और सलाह नियमित रूप से दी जाती थी. सुकन्या ने उसी ग्रुप से मिली जानकारी के आधार पर घर पर प्रसव करने का निर्णय लिया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच
जब क्षेत्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना कुंद्राथुर पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और मनोहर से पूछताछ की. इसके दौरान व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में जानकारी सामने आई, जिसने इस पूरी घटना की दिशा तय की.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मिलने के बजाय घर पर किया प्रसव
सुकन्या और मनोहर के पहले से दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र आठ और चार साल है. जब सुकन्या तीसरी बार गर्भवती हुईं, तो उन्होंने अस्पताल जाकर किसी भी तरह की चिकित्सा जांच करवाना बंद कर दिया था. 17 नवंबर को सुकन्या को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, और उसने व्हाट्सएप ग्रुप के निर्देशों के अनुसार घर पर ही प्रसव करने का निर्णय लिया.
विशेषज्ञ देखभाल की व्यवस्था
इसके बाद, चिकित्सा विशेषज्ञों ने मनोहर से इस ऑनलाइन जानकारी के खतरों के बारे में बात की और उन्हें सचेत किया. हालांकि, अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सुकन्या और उसके नवजात बच्चे को विशेषज्ञों द्वारा उचित देखभाल मिल रही है.
Tags: Ajab Gajab, Chennai news, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:14 IST