हाइलाइट्स
सफेद बालू के चालान पर हो रही है लाल बालू की तस्करी. खुलासे के बाद सारण पुलिस ने बंदोबस्तधारी पर कसी नकेल.
छपरा. सारण जिले में लाल बालू के काला कारोबार में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब सफेद बालू के चालान पर लाल बालू के तस्करी का मामला सामने आया है, जिसमें सफेद बालू का चालान काटने के लिए अधिकृत साहब कंस्ट्रक्शन पर प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है. दरअसल सफेद बालू की कीमत कम होती है जिसके घाट की बंदोबस्ती भी काफी कम दर पर की जाती है. लेकिन, छपरा में अलग ही कहानी सामने आई है. यहां सफेद बालू के चालान पर लाल बालू की तस्करी हो रही है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने साहब कंस्ट्रक्शन के अनुबंध को रद्द करने की अनुशंसा डीएम से की है.
इसके पूर्व डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही घाट से 15 लाख घन फिट बालू की बरामदगी के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. विभाग ने सारण जिला के खनिज विकास पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद और खान निरीक्षक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है. बता दें कि जिला के डोरीगंज मुफस्सिल अवतार नगर एवं दिघवारा थाना क्षेत्र के घाटों पर भोजपुर जिले से अवैध तरीके से नाव के द्वारा बालू का खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने की सूचना होने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय सिन्हा ने हेलीकॉप्टर से भ्रमण किया था.
इसके बाद राज्य मुख्यालय व जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की कीमत के बालू को घाट से जब्त किया था. बताया जा रहा है कितना बालू 3000 ट्रक में लोड कर ले जाया जाता, लेकिन सारण पुलिस के ऐतिहासिक कार्रवाई में यह बालू जब्त कर लिया गया. इसी मामले को लेकर खनन विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई के बाद से बालू से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
Tags: Bihar News, Sand mafia, Saran News
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 16:05 IST